-इज्जतनगर में महिला के कुंडल लूटने वाले बदमाश अभी भी फरार

बरेली- बदमाश ने एक महिला के कुंडल लूट लिए। महिला ने शोर मचाया तो उसकी पड़ोसन सहेली हिम्मत दिखाकर उसे बचाने पहुंच गई। बदमाश ने उसे भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसका भी एक कुंडल लूट लिया। दोनों महिलाओं ने हिम्मत दिखाकर एक बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी और शोर मचाकर पब्लिक से मदद मांगी लेकिन चलती रोड पर कोई भी उन्हें बचाने नहीं आया, जिसके बाद बदमाश धक्का देकर फरार हो गए। तीन दिन बाद भी पुलिस इस मामले में लुटेरों को पकड़ नहीं सकी है। शहर में आए दिन पर्स, कुंडल, चेन और मोबाइल लूट की वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस कभी सीमा विवाद में उलझ जा रही है तो कभी मोबाइल व पर्स लूट को मिसिंग में दर्ज कर खानापूर्ति कर ले रही है।

धक्का देकर गिरा दिया था

बता दें कि बीडीए कॉलोनी मठ लक्ष्मीपुर इज्जतनगर निवासी रश्मि सक्सेना पत्‍‌नी संजय सक्सेना अपनी पड़ोसन रेनू के साथ 25 सितंबर को मॉर्निग वॉक पर निकली थीं। वह मठ कमल नैनपुर गांव के बाहर ही पहुंची थीं कि तभी बाग के पीछे से एक युवक आया और उनके दोनों कुंडल छीन लिए। जब उन्होंने शोर मचाया तो रेनू उन्हें बचाने के लिए दौड़ीं तो रेनू को बदमाश ने धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनके एक कान का भी कुंडल छीन लिया और दूसरा कुंडल भी छीनने लगा। इस पर दोनों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। रश्मि ने उसके दो-तीन थप्पड़ मारे और शोर मचाकर पब्लिक से मदद मांगी लेकिन मेन रोड की वारदात के बावजूद किसी ने मदद नहीं की और बदमाश भाग गया। उसके बाद दोनों डर के चलते घर की ओर भाग गई और घरवालों को जानकारी दी। जिसके बाद यूपी 112 को सूचना दी गई तो मौके पर पीआरवी और चीता मोबाइल पहुंची। उसके बाद किला और इज्जतनगर थाना पुलिस दिन भर सीमा विवाद में उलझी रही थीं और रात में इज्जतनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।

Posted By: Inextlive