चार सेंटर्स पर हुई काउंसिलिंग, 25 फीसदी कैंडिडेट्स ही पहुंचे

-चार हजार तक की रैंक वाले कैंडिडेट्स को बुलाया गया काउंसिलिंग के लिए

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

एकेटीयू की काउंसलिंग के दूसरे दिन सैटरडे को एक से चार हजार रैंक वाले कैंडिडेट्स को सेंटर्स पर रिपोर्टिग करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन 25 फीसदी ही कैंडिडेट्स काउंसलिंग कराने के लिए पहुंचे। वहीं, काउंसलिंग को-ऑर्डीनेटर्स का कहना है कि वेबसाइट हैंग होने के चलते कैंडिडेट्स के कॉलेज लॉक नहीं हुए, इस कारण कम संख्या में कैंडिडेट्स आए।

आज से भीड़ उमड़ने की संभावना

सैटरडे को सिद्धि विनायक, एसआरएमएस वूमेन, फ्यूचर कॉलेज और केसीएमटी को पर उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेस एग्जाम (यूपीएसईई) स्टार्ट हुई। लेकिन पहले ही दिन काउंसलिंग का असर फीका रहा। वेबसाइट Posted By: Inextlive