Bareilly : छोटी-छोटी बात पर झगड़ कर बवाल खड़ा करने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि ऐसे लोगों पर एसएसपी ने शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. एसएसपी ने सभी सीओज को सख्त निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद बीट सूचना लगाकर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करें. इसके अलावा 354 के सभी केस में भी गुंडा एक्ट लगाने का आदेश दिया है. एसएसपी जे रविंद्र गौड का कहना है कि मामूली झगड़ा ही बड़ी वारदात का रूप ले लेता है. सुभाषनगर में भी इसी तरह के मामले में तुषार की हत्या कर दी गई थी.


CCTV cameras लगाने की अपीलएसएसपी ने बताया कि बदमाश लगातार हाईटेक होते जा रहे हैं। बदमाशों पर रोक के लिए ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अगर कोई वारदात को अंजाम देकर भागेगा तो कहीं न कहीं उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो जाएगी। पुलिस की ओर से सभी चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं लेकिन पŽिलक को भी सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। पुलिस कॉलोनियों व मार्केट में जाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील करेगी।

Posted By: Inextlive