-अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी ने कार्रवाई के दिए आदेश

-फरहत नकवी ने तलाक पीडि़त महिलाओं के पुनर्वास की भी मांग की

BAREILLY :

राज्य अल्प संख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी से शिकायत के बाद रजिया ने मुरादाबाद एसएसपी को शौहर ससुर सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी है। ज्ञात हो वेडनसडे को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के बुलावे पर मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के साथ रजिया खातून भी पहुंची थी। आयोग के चेयरमैन ने जब रजिया से उसकी पीड़ा पूछी तो वह अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ी। जिस पर आयोग के चेयरमैन ने तुंरत डीएम मुरादाबाद से कार्रवाई के लिए आदेश दिया था। फरहत नकवी ने आयोग से तलाक पीडि़त महिलाओं के पुनर्वास की भी मांग की।

हलाला के बहाने ससुर ने किया रेप

सम्भल की रहने वाली महिला का निकाह 2015 में मोहम्मद नूर के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल में कार लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। निकाह के तीन माह बाद ही 24 दिसंबर 2015 को महिला के शौहर ने उसे तलाक दे दिया। महिला ने अदालत में 3 जनवरी 2016 को दर्ज कराई एफआईआर पर शौहर समझौता कर लिया। आरोप है समझौते के बाद रजिया को ससुर, शौहर, मामा शान्नू, शोएब व दो मौलाना ने उसका ससुर शोएब से निकाह करा दिया। जब रजिया ने विरोध किया तो उसे ससुर के साथ रात को कमरे में बंद कर दिया। आरोप है ससुर ने रात को दो बार रेप किया और सुबह को तलाक दे दिया। जिसके बाद वह जब इद्दत में थी तो शौहर मो। नूर ने उसके साथ रेप किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। पति ने बदनामी के डर गर्भपात कराने की कोशिश की, किसी तरह से महिला ससुराल से मायके पहुंची और बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद पति अब बच्चे और उसको अपनाने को तैयार नहीं है। रजिया का आरोप है कि वह थाना मैनाठेर में तहरीर दे चुकी थी लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने और न उसकी बात सुन रही थी। अब उसे न्याय की उम्मीद जागी है।

Posted By: Inextlive