व्हाट्सएप पर बनाया मलेरिया ट्रैकिंग ग्रुप जिसमें डाला जाता है जांच का विवरण 243 गांव में छिडक़ाव का रखा गया है लक्ष्य

बरेली(ब्यूरो)। जिले में मलेरिया के मामले सामने आने लगे हैैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर आ रहा है। शासन की ओर से 243 गांवों में डीडीटी के छिडक़ाव का लक्ष्य दिया गया है, जिसको लेकर विभाग की टीम शिद्दत के साथ जुटी हुई है। सीएमओ डॉ। बलवीर सिंह का कहना है कि मलेरिया को लेकर हमारी टीम लगातार सर्वे कर रही है। इससे बचाव के लिए अपने घर के आसपास जलजमाव न होने दें। ऐसा करने से आप खुद भी बचे रहेंगे और आसपास के लोगों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैैं। उन्होंनेे बताया कि बरसात के दिनों में पानी भरने से मच्छर तेजी से पनपते हैं और उनके काटने से मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाता है।

अब तक 216 मिले संक्रमित
छह जुलाई को 2147 मरीजों की जांचे की गई। इसमें सात लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई थी। जबकि एक जुलाई को केवल 620 जांचों में आठ मरीज मलेरिया के मिले थे। इसी तरह से एक जुलाई से अब तक आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कुल 32 मरीज मिले है। जिला मलेरिया अधिकारी डा.पीके जैन ने बताया कि जिले में अब तक 216 मरीजों से अधिक संक्रमित मिल चुके है। इसमें से शहर के भी दो मरीज शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में लगातार मरीजों की जांच की जा रही है। जो भी संक्रमित मिल रहा है उसे तत्काल इलाज भी दिया जा रहा है। अभी तक पीवी के 216 मरीज और पीएफ के 6 मरीज मिल चुके है।

ये शमिल हैं टीम में
इन दिनों मीरगंज, फतेहगंज, कुआं टांडा, रामनगर, भमौरा, क्यारा, मझगवा, फरीदपुर में केस आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड में हैं, संवेदनशील क्षेत्रों के लिए रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई हैं। टीम में सीएमओ, आशा, संगिनी, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलटी शामिल हैं।

पब्लिक भी रहे अलर्ट
आम जनता को भी मलेरिया के प्रति अलर्ट रहना होगा। अपने घर की छत व खुले स्थानों पर कबाड़ एकत्रित न होने दें। कबाड में पानी इक_ा होता है और वहां मच्छर पनपने लगते हैं। कूलर का पानी बार-बार साफ करें ताकि मलेरिया के मच्छर को पनपने का मौका न मिले।

बनाया है ग्रुप
सीएमओ ने बताया कि व्हाट्सएप पर मलेरिया ट्रैकिंग ग्रुप बनाया गया है, जिसमें आशा, संगिनी, एनम, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एलटी, मलेरिया अधिकारी और स्टाफ शामिल है। इस ग्रुप में नियमित तौर पर आशा और एएनएम द्वारा मलेरिया की जांच का विवरण डाला जाता है। केस पॉजिटिव आने पर रिस्पांस टीम अलर्ट हो जाती है और संबंधित गांव या एरिया में टीम पहुंचकर मुस्तैदी से कार्य करती है।

क्या हैं मलेरिया के लक्षण
-बुखार, पसीना आना, शरीर में दर्द और उल्टी आना


एक नजर में आंकड़े
तारीख कुल जांचे कुल संक्रमित
एक जुलाई 620 08
दो जुलाई 930 05
तीन जुलाई 78 00
चार जुलाई 411 05
पांच जुलाई 625 02
छह जुलाई 2147 07
सात जुलाई 349 01
आठ जुलाई 1502 02

Posted By: Inextlive