- थर्सडे को जिले के 37 सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन

बरेली : दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में लगातार हेल्थ डिपार्टमेंट के हाथ निराशा लग रही है ऐसा इसलिए भी कि कम ही संख्या में फ्रंट लाइन वर्कर्स वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि माप अप राउंड का वैक्सीनेशन का ग्राफ पहले से काफी ठीक रहा है। थर्सडे को जिले के 37 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन आयोजित हुआ।

इतना टारगेट इतने के लगा टीका

डिपार्टमेंट की ओर से दूसरी डोज के लिए थर्सडे को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए 5498 हेल्थ वर्कर्स का टारगेट निर्धारित किया गया था जिसमें 4366 वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई गई। इस प्रकार 79.41 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, वहीं माप अप राउंड में 1049 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का टारगेट था जिसके सापेक्ष महज 350 वर्कर्स ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे इस प्रकार 33.37 फीसदी टारगेट ही अचीव हुआ।

इन सेंटर्स पर 100 फीसदी वैक्सीनेशन

सेंटर्स - टारगेट - प्रतिशत

डा। रवि खन्ना - 85 - 100

महाजन अस्पताल - 69 - 102.90

पीएचसी शेरगढ़ - 234 - 100

पीएचसी क्यारा - 139 - 100

धनवंतरी कॉलेज - 25 - 100

पीएचसी मझगवां - 175 - 100

इन सेंटर्स पर सबसे कम वैक्सीनेशन

पीएचसी सिविल लाइंस - 250 - 17.60

मिशन हॉस्पिटल - 347 - 25.07

पुलिस लाइंस - 375 - 31.20

थाना प्रेम नगर - 77 - 27.27

सीएचसी बहेड़ी - 354 - 46.61

सीएचसी फरीदुपर - 282 - 36.52

सीएचसी नवाबगंज - 245 - 42.86

सीएचसी आंवला - 74 - 36.49

रेलवे हॉस्पिटल - 133 - 24.81

माप अप राउंड में कम ही वर्कर्स वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे, हालांकि वैक्सीनेशन की स्थिति अभी ठीक है। तीसरे चरण की तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई हैं।

डॉ। एसके गर्ग, सीएमओ।

Posted By: Inextlive