Bareilly: भीषण गर्मी और बढ़ती उमस को देखते हए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी स्कूलों में मंडे से छुट्टी घोषित कर दी है. डीएम मनीष चौहान ने सभी स्कूलों को 5 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह आदेश प्राइवेट सरकारी और अनुदानित सभी इंटर तक के स्कूलों पर लागू होगा. स्कूलों में समर वैकेशन चल रहे थे. कई स्कूल निकाय चुनाव के बाद 28 जून से ही खुल गए थे.


सैटरडे को होंगे ओपनहालांकि डीएम ने 5 तक अवकाश की घोषणा की है, लेकिन स्कूल सैटरडे 7 को ही खुलेंगे। 6 जुलाई को शब्बे बारात है। जिसकेे उपलक्ष्य में स्कूलों में ऑफिशयल छुट्टी रहती है। ऐसे में स्कूल 7 को ही खुलेंगे। हालांकि जानकारी के अनुसार यदि मौसम राहत लेकर नहीं आया तो स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन सैटरडे को भी स्कूल बंद कर सकते हैं। और वे सीधे नेक्स्ट वीक मंडे से ही स्कूल ओपन करेंगे, लेकिन यह डिसिजन पूरी तौर पर स्कूलों के हाथ में है। रूठे बादलों ने बढ़ाई परेशानी
मानसून ने एक बार फिर बरेलियंस को धोखा दिया। वेदर एक्सपर्ट की ओर से 29 जून को मानसून एक्टिव हो जाने की संभावाना जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिन भर लोगों को तेज तपिश भरी धूप से परेशान होना पड़ा और शाम के बाद गर्म हवाओं ने बरेलियंस की नींद में भी खलल डाली। अब मौसम विभाग अगले सप्ताह तक मानसून के आगमन का दावा कर रहा है। संडे को शहर और आसपास के एरिया का मैक्सिमम टेंपरेचर 42.3 डिग्री सेल्सियस और मिनीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बढ़ सकता है टेंप्रेचर


मौसम विभाग के मुताबिक संडे को वायुमंडल में आद्रता की अधिकतम मात्रा 27 परसेंट वहीं न्यूनतम 14 परसेंट थी.  वेदर एक्सपर्ट की मानें तो मानसूनी बारिश समय पर नहीं हो सकी। मंडे को बरेलियंस को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 4 तक आ सकता है मानसूनवेदर एक्सपर्ट के मुताबिक वेस्ट बंगाल की खाड़ी में अनुकूल सिस्टम बन रहा है। इससे शिथिल पड़े मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने के आसार बन रहे हैं। जिससे अगले कुछ ही दिनों में बरेली में जोरदार बारिश होने की संभावना बन रही है। दूसरी ओर अरब सागर में भी अनुकूल स्थितियां बनी हैं। इससे साउथ के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है।मानसूनी हवाएं जो बादल लेकर आती हैं वो कमजोर पड़ गईं, जिससे मानसून पीछे हट गया। बंगाल की खाड़ी में मानसून की अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं। मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। ऐसे में आने वाले हफ्ते में अच्छी बारिश के दौर की शुरुआत होने की प्रबल संभावना है.  -डॉ। एचएस कुशवाहा, मौसम विज्ञानी 

Posted By: Inextlive