Bareilly: संजय नगर एरिया में एक व्यापारी के नल से 13 घंटे तक गर्म पानी की सप्लाई आती रही. अचानक नल से निकले गर्म पानी से व्यापारी का हाथ तक जल गया. यहां तक कि फर्श भी गर्म था. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही. पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी मुआयना करने पहुंच गए. इसकी वजह से बारे में इंवेस्टिगेशन की जा रही है. फिलहाल कोई वजह पता नहीं चल पाई है.


जल गया हाथसंजय नगर में रामा स्वीट्स के सामने वाली गली में प्रेम कुमार का मकान है। वह एक किराना व्यापारी हैं। प्रेम कुमार ने बताया कि फ्राइडे शाम उनकी वाइफ लक्ष्मी और बच्चे फंक्शन में गए थे। वह रात 9 बजे शॉप बंद करके घर पहुंचे। इसी बीच उन्होंने मुंह-हाथ धोने के लिए बेसिन का नल खोला तो उसमें से निकले पानी ने प्रेम कुमार का हाथ जला दिया। उन्होंने घर में लगे अन्य नल चेक किए तो सभी में गर्म पानी आ रहा था। वह किचेन से पानी लेकर, हाथ मुंह धोकर अपने रिलेटिव के घर चले गए। देर रात घर फंक्शन अटेंड करके घर लौटे और सभी लोग सो गए।

सुबह तक आया गर्म पानी
प्रेम कुमार की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि सैटरडे सुबह नींद से जागने के बाद वह बाथरूम गईं, तो उस समय भी गर्म पानी की सप्लाई हो रही थी। इसकी सूचना थोड़ी ही देर में मुहल्ले में फैल गई। बारादरी पुलिस को भी इन्फॉर्म कर दिया गया। किसी अनहोनी की आशंका से बारादरी इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिला। जिससे गर्म पानी के सप्लाई की वजह पता चल सके। प्रेम कुमार के छत पर रखे पानी की टंकी का पानी ठंडा था। गर्म पानी की सप्लाई के साथ मकान का फर्श भी गर्म था। इस पर नंगे पैर चल पाना मुश्किल था। आखिरकार 10 बजे से ठण्डे पानी की सप्लाई स्टार्ट हो गई।

Posted By: Inextlive