Bareilly: आई नेक्स्ट की स्पेशल ब्रांडिंग को सिटी के डिफरेंट एरियाज के 5 हॉकर्स क ो ब्रांडेड साइकिल डिस्ट्रीब्यूट की गईं. आई नेक्स्ट के रेड कलर और लोगो से सजी ये साइकिल्स दूर से ही बरेलियंस को अट्रैक्ट कर रही थीं. वह इन साइकिल्स पर डिफरेंट एरियाज में ले जाकर आई नेक्स्ट की सेल करेंगे. सीजीएम एएन सिंह ने हॉकर्स को फ्लैग ऑफ करके रवाना किया. इस मौके पर दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी सदगुरु शरण पीएसएस हेड गुरपाल सिंह आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड धर्मेंद्र सिंह आई नेक्स्ट आरआरडी से राजेश समेत दैनिक जागरण व आई नेक्स्ट का स्टाफ मौजूद रहा.


सिटी में घूमे हॉकर्सहॉकर्स केदार, बबलू, बाबू, रंजीत और सतीश काफी खुश नजर आए। फ्लैग ऑफ होने के बाद ये हॉकर्स दैनिक जागरण के सिटी ऑफिस से निकलकर चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, प्रेमनगर, रामपुर गार्डन, कैंट, बीआई बाजार, सदर बाजार में घूम कर वापस लौटे। हॉकर्स को जगह-जगह पर रोककर बरेलियंस ने उनसे साइकिल को लेकर क्वेरी की और आई नेक्स्ट भी खरीदा। वहीं हॉकर्स ने कहा आई नेक्स्ट की यह साइकिल न्यूज पेपर कैरी करने के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। कई बास्केट्स होने से ज्यादा न्यूज पेपर को कैरी करना ईजी हो जाएगा।

Posted By: Inextlive