Bareilly : यूं तो इंडियन रेलवे में आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की शुरुआत पैसेंजर्स को उम्दा केटरिंग सर्विस देने के परपज से हुई थी. बाद में पैसेंजर्स को बेहतर जायका देने के साथ ही टूरिज्म और ई-टिकटिंग सर्विस देने की जिम्मेदारी पर भी आईआरसीटीसी खरा उतरा. बदलाव के दौर में आईआरसीटीसी के कलेवर और तेवर में भी मॉर्डन रंग नजर आए. जब ज्यादातर कंपनीज यंगस्टर्स को लुभाने में बिजी हुई तो आईआरसीटीसी ने भी खुद को ट्रेंडी बनाने मे कसर नहीं छोड़ी. तरकश में रखे ई-टिकटिंग और केटरिंग के साथ ही एडवांस्ड टूरिज्म पैकेज और ऑनलाइन शॉपिंग के तीर भी कॉम्पीटिटर्स से लोहा लेने को तैयार हैं. आईआरसीटीसी के नए रूप को यंगिस्तान भी पंसद कर रहा है जिसमें उनके लिए टिकट से लेकर लेटेस्ट टैबलेट खरीदने तक की फैसिलिटी शामिल है.


छोटे तबके को जोड़ा खुद सेइंटरनेट की दुनिया में आईआरसीटीसी ने अपना ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल शुरू कर हर क्लास के लोगों को खुद से जोडऩे की पहल की। ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस देने वाली ज्यादातर कंपनीज या तो एलीट क्लास को टारगेट कर बिजनेस कर रही हैं। सोसाइटी के सभी क्लासेज के लिए इन पोर्टल से शॉपिंग करने को ज्यादा कुछ न था। आईआरसीटीसी ने इसी को देखते हुए अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट में करीब ढाई महीने पहले ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर इस अंतर को खत्म किया, जिससे देश के छोटे शहरों के लोगों को भी ई-टिकटिंग के साथ ही रिजनेबल प्राइस में ऑनलाइन शापिंग करने का मौका मिला।लेटेस्ट फैशन और स्टाइल अवेलेबल


ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन युवाओं को खुद से जोडऩे  के लिए आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल में हर उस ऑप्शंस को शामिल किया, जिसकी दरकार यंगिस्तान को है। लेटेस्ट फैशन और स्टाइल के मुरीद यंगस्टर्स के पंसदीदा ब्रांड्स आईआरसीटीसी के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल में मौजूद हैं। यंगस्टर्स के लिए जहां एक ओर ट्रेंडी और एक्सक्लूसिव आउटफिट हैं, वहीं लेटेस्ट डिजाइन वाले फुटवियर्स की भी भरमार है। मेन, वीमेन और किड्सवियर की सारी वैरायटी के साथ ही स्पोट्र्स और फॉर्मल शूज व सैंडिल्स के कई ऑप्शंस हर एजग्रुप के लोगों को इस पोर्टल से जोड़ रहे हैं।


ज्वैलरी और एसेसरीज भी खास
आईआरसीटीसी के ऑनलाइन स्टोर में मेन सेक्शन में ट्रेंडी स्लीपर्स से लेकर कैप की एसेसरीज शामिल हैं, जिसमें कैजुअल-फॉर्मल वियर के अलावा स्वेटर्स-जैकेट्स व पर्सनल केयर तक का सामान अवेलबेल है। वहीं वीमेन सेक्शन में भी टे्रडिशनल-एथनिक आउटफिट्स के साथ ही ज्वैलरी, वॉचेस व कॉस्मेटिक्स का शानदार ब्रांडेड कलेक्शन है, जिसके चलते यंगस्टर्स के लिए यह एक और बेहतरीन शॉपिंग प्लेस बना हुआ है। इसके अलावा इस पोर्टल में डिजायनर फर्नीचर्स के शौकीनों के लिए भी काफी कुछ है, जिसमें बेहद स्टाइलिश बीन्सबैग्ज से लेकर वुडेन वॉर्डरोब्ज और कम्प्यूटर्स टेबल के कलेक्शन भी मौजूद हैं।इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स भी
आईआरसीटीसी ने आउटफिट्स, फुटवियर व एसेसरीज तक ही खुद को नहीं रोका। इस ऑनलाइन स्टोर में गैजेट्स के दीवानों के लिए जहां स्मार्टफोंस, टैबलेट और उनकी एसेसरीज हैं। तो इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लाइसेंज भी मौजूद हैं। आईआरसीटीसी ने हाथ में इंटरनेट की दुनिया रखने के शौकीन यंगस्टर्स की हर पसंद को पूरी तरह ऑब्जर्व करते हुए फेमस ब्रांड्स के स्मार्टफोंस व टैबलेट कलेक्शन पर खासा ध्यान दिया। आईआरसीटीसी ने यंगस्टर्स ही नहीं फैमिली पर्संस के लिए भी अपने ऑनलाइन दरवाजे खोले हैं। इस पोर्टल के जरिए होम डेकोर, होम वेयर और होम फर्निशिंग के वे तमाम ऑप्शंस लोगों के लिए अवेलेबल हैं, जिनकी उम्मीद वे किसी शानदार स्टोर में कर सकते हैं। टूरिज्म को बनाया एडवांंस्डकभी कस्टमर्स को सिर्फ ई-टिकटिंग और होटल में बुकिंग दिलाने वाला आईआरसीटीसी अब टूरिज्म सेक्टर में एक मजबूत सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर उभरा है। आईआरसीटीसी ने डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट के लिए अपने बजट और डीलक्स पैकेज में नई फैसिलिटिज जोड़ी है। आईआरसीटीसी ने देश के किसी भी कोने में जाने वाले टूरिस्ट को बेहतर सर्विस देने के लिहाज से 350 से भी ज्यादा शहरों में होटल फैसिलिटी प्रोवाइड कराई। इसमें नॉर्थ में जम्मू के कटरा से लेकर साउथ में केरल के कोच्चि तक के होटल शामिल हैं, जिनमें बुकिंग कराने वाले आईआरसीटीसी कस्टमर्स को स्पेशल डिस्काउंट देकर उन्हें फील गुड कराया जाने लगा।अट्रैक्टिव टूर पैकेज
अपने टूर पैकेजेज को औरों से बेहतर बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने इन्हें अट्रैक्टिव नाम देकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स और टूरिस्ट को खुद से जोड़ा। इंडिया को घूमने और महसूस करने के मकसद से आए टूरिस्ट्स के लिए भारत दर्शन पैकेज की हो, साउथ की सुंदरता के दीवानों को दक्षिण दर्शन पैकेज प्रोवाइड कराना हो या फिर फ्लेवर ऑफ नॉर्थ ईस्ट पैकेज से खूबसूरत कल्चरल वाले नॉर्थ-ईस्ट से उन्हें रूबरू कराना हो। आईआरसीटीसी ने डोमेस्टिक टूरिज्म को अपनी क्लास सर्विस से बढ़ावा देने की कामयाब कोशिश की। अपने इन पैकेजेज को आईआरसीटीसी ने देश की सबसे शानदार ट्रैवलिंग से जोड़कर और भी खास बना दिया। पैलेस ऑन व्हील्स, गोल्डेन चैरियट, रॉयल राजस्थान आन व्हील्स और रॉयल ओरियंट एक्सप्रेस में बैठे टूरिस्ट्स के लिए यह एक शाही एक्सपीरियंस की तरह है।शॉपिंग ही नहीं नौकरी भीआईआरसीटीसी ने पिछले कुछ समय से किए जा रहे बदलाव में कुछ ऐसी चीजें भी खुद से जोड़ी, जिसका फायदा बेरोजगारों को मिल सकें। सर्विस प्रोवाइडर के रोल से ऑनलाइन रिटेलर की भूमिका में आए आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल में लॉग इन करने वालों को एक बेहतर जॉब पाने के भी सुनहरे मौके दिए हैं। अपने पोर्टल में आईआरसीटीसी करियर- न्यू जॉब्स के जरिए कंपनी सेक्रेटरी व डाइरेक्टर जनरल मैनेजर्स के साथ ही असिस्टेंट मैनेजर्स व एचआर की वैकेंट पोस्ट्स की जानकारी भी प्रोवाइड कराई है। आईआरसीटीसी में नौकरी करने के ख्वाहिशमंद इस पेज पर मौजूद लिंक पर जाकर जॉब की प्रोफाइल व इसके लिए अप्लाई करने के सारे प्रोसीजर्स काी जानकारी आसानी से पा सकते हैं।

Posted By: Inextlive