BAREILLY: पाक माह रमजान के तीसरे जुम्मे के मौके पर सुबह से ही शहर में रौनक रही। शहर के सभी बड़ी और छोटी मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कुछ मस्जिदों में जगह कम पड़ने से नमाजियों ने बारिश में भीगते हुए सड़क पर नमाज अदा की। दरगाह आला हजरत के नासिर कुरैशी ने बताया कि शहर की शाही जामा मस्जिद, चौकी चौराहा, नौमहला और पुराना शहर समेत अन्य मस्जिदों में करीब साढ़े बारह बजे से जुम्मे की नमाज शुरू की गई। वहीं दूसरी ओर जुम्मे के पाक दिन कुछ लोगों ने अपने बच्चों का पहला रोजा रखवाया। इस पाक दिन के मौके पर इमाम ने मालदार नमाजियों से गरीब मुसलमानों की मदद करने को कहा ताकि ईद का त्यौहार गरीब भी उल्लास के साथ मना सकें।

Posted By: Inextlive