Bareilly: थर्सडे को बरेली जंक्शन पहुंचे रेलवे के आईजी एके धर द्विवेदी और डीआईजी हरि राम शर्मा ने आई नेक्स्ट में पब्लिश खबर का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. थर्सडे को आई नेक्स्ट ने थाने में 'वो लड़कीÓ शीर्षक से एक खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि प्रीति को जीआरपी ने थाने में कई घंटों तक बैठाए रखा. इस दौरान जीआरपी ने न तो महिला पुलिस को मामले की जानकारी देना मुनासिब समझा और न ही आरपीएफ में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को.


देखी GRP की हकिकतवेडनसडे रात बरेली जंक्शन पर सिपाही के मर्डर मामले को लेकर थर्सडे को रेलवे के आईजी और डीआईजी जंक्शन पहुंचे थे। उनका सामना आई नेक्सट की खबर से हुआ, जिसने उन्हें जीआरपी की काली हकीकत का आईना दिखाया। खबर पढऩे के बाद दोनों ही ऑफिसर्स ने आईनेक्स्ट से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि अभी तो हमने पूरी फोर्स सिपाही मर्डर के आरोपियों की खोज-बीन में लगा दिया है, लेकिन ये घटना भी काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि एक बार मर्डर का मामला सॉल्व हो जाए उसके बाद इस मामले में हम कठोर कार्रवाई करेंगे।

Posted By: Inextlive