Bareilly : बीज के एक व्यापारी ने पहले अपने पिता को खुद के अपहरण की सूचना दी. पिता जब तक पुलिस को जानकारी देते और पुलिस मामले की जांच करती उससे पहले ही व्यापारी सकुशल घर पहुंच जाता है. पुलिस के आला अधिकारियों को भी व्यापारी की बात संदिग्ध नजर आ रही है लेकिन मामले की जांच की जा रही है.


पिता को दी किडनैपिंग की सूचना देवचरा निवासी अंकुर उपाध्याय की वहीं ओम सांई बीज भंडार की शॉप है। अंकुर ने बताया कि वेडनसडे शाम को काम के सिलसिले में बरेली आया था। शाम करीब 7 बजे वह कचहरी जाने के लिए चौपुला के पास ऑटो का वेट कर रहा था। इसी दौरान एक इनोवा में उसे जबरदस्ती बैठा लिया गया। अंकुर के अनुसार कार में सवार बदमाशों ने मंकी कैप पहन रखी थी। बदमाशों ने अंकुर के तमंचा लगा दिया और उसे चुपचाप बैठने को कहा।सीधे ले गए गजरौला


पुलिस को बताई कहानी के अनुसार बदमाश अंकुर को सीधे चौपुला से गजरौला ले गए। इसी दौरान अंकुर ने घर पर फोन कर अपहरण की सूचना दी। जब दोबारा घर से फोन आया तो बदमाशों ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उसके पास रखे 38 हजार रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने जब एक होटल पर गाड़ी रोकी तो किसी तरह अंकुर वहां से भाग निकला। बाद में एक रोडवेज बस में बैठकर बरेली और फिर वहां से अपने घर पहुंचा।'अपहरण की घटना संदिग्ध है। मोबाइल लोकेशन निकाली जा रही है। फैमिली ने एफआईआर दर्ज कराने से इंकार किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.'

-राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive