Bareilly: भारतीय सेना के पहले महिला पर्वतारोही दल ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर फतह हासिल कर ये साबित कर दिया है कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. अभियान में कुल 17 मेंबर्स शामिल थे जिसमें 7 महिला ऑफिसर्स शामिल थीं. एवरेस्ट फतह की लौटे दल का जाट रेजिमेंट में शानदार स्वागत हुआ.


हिमालय पर लहराया तिरंगा सेना का पहला पर्वतारोही दल 22 मार्च को दिल्ली से हवाई जहाज द्वारा काठमांडू के लिए रवाना हुआ था। जिसका नेतृत्व मेजर आरएस जामवाल कर रहे थे। इस दल ने 17 अप्रैल को अभियान स्टार्ट किया और 19 मई को दल ने हिमालय की चोटी पर चढऩे की कोशिश की लेकिन खराब मौसम, ठंडी हवा और आंधी तूफान के कारण रास्ते से दल को वापस लौटना पड़ा। कुछ ही समय बाद दल की पहली टुकड़ी ने 25 मई को हिमालय पर तिरंगा व जाट रेजीमेंट का झंडा फहराकर फतह हासिल की। अभियान में कुल 17 मेंबर्स शामिल थे, जिसमें 7 महिला ऑफिसर्स भी शामिल थीं। जो 5 जून को काठमांडू से दिल्ली वापस आ गया। इस अभियान पर जाट रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट बिग्रेडियर राजेश आनंद ने फ्राइडे को मेजर आरएस जामवाल व उसकी टीम को बधाई दी।

Posted By: Inextlive