Bareilly : अमेरिका के लॉस एंजलिस में होने वाले समर गेम्स की तैयारियों के मद्देनजर ट्यूजडे को जाट रेजीमेंट सेंटर के जिम में नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज हुआ. स्पेशल ओलम्पिक्स भारत यूपी की तरफ से ऑर्गनाइज हो रहे चैंपियनशिप में देश भर के 20 स्टेट्स से करीब 200 से ज्यादा एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं. पहले दिन केवल असेस्मेंट का दौर चला. दूसरे दिन वेडनसडे को फस्र्ट सेशन में भी एथलीट्स का असेस्मेंट होगा. सेकेंड सेशन में 20 मीटर 30 मीटर 50 मीटर 100 और 300 मीटर के लोअर एबिलिटी के ग्रुप के इवेंट्स होंगे. वहीं 500 और 1000 मीटर के लिए भी असेस्मेंट होगा.


टॉर्च जलाकर इनॉग्रेशनचैंपियनशिप का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट यूबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट आरएन नायर ने किया। उन्होंने टॉर्च को एथलीट्स के हाथों में सौंपकर चैंपियनशिप का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने आर्मी बैंड की धुन पर सभी एथलीट्स की सलामी भी ली। आर्यपुत्री इंटर कॉलेज की स्टूडेंट्स द्वारा पेश किए गए प्रोग्राम्स को सभी एंज्वॉय किया। स्पेशल ओलम्पिक्स नॉर्थ व सेंट्रल के प्रेसीडेंट रिटायर्ड एयर मार्शल अशोक गोयल ने चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी भी दी। इससे पहले सभी एथलीट्स और कोचेज को शपथ भी दिलाई गई। इस ऑकेजन पर स्पेशल ओलम्पिक के रीजनल कोऑर्डिनेटर जीजी पुष्प, ऋषि सक्सेना, भूपाल सिंह मेहता, हर्ष चौहान, समेत कई उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive