Bareilly : पासपोर्ट के रीन्यूवल लिए एप्लीकेंट्स को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अप्लाई करने के कुछ ही दिनों बाद पासपोर्ट उनके हाथ में होगा. फॉरेन मिनिस्ट्री ने एक नया निर्देश पासपोर्ट डिपार्टमेंट को दिया है. निर्देश के अकॉर्डिंग पासपोर्ट के रीन्यूवल लिए अप्लाई करने वाले एप्लीकेंट्स का अब पुलिस वैरीफिकेशन नहीं होगा. फॉरेन मिनिस्ट्रिी से निर्देश मिलने के बाद डिपार्टमेंट ने नई व्यवस्था लागू भी कर दी है.


नहीं होगा पुलिस वैरीफिकेशनपासपोर्ट अधिकारियों के अकॉर्डिंग जिनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है या खत्म होने वाली है उसका रीन्यूवल कराते समय पुलिस वैरीफिकेशन नहीं होगा। यह नई व्यवस्था सिर्फ उन लोगों पर लागू होगी जिनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हुए तीन साल हुए हैं या फिर वैलिडिटी खत्म होने में एक साल बचा है। जिनके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म हुए 4-5 साल हो गए हैं उनका पुलिस वैरीफिकेशन किया जाएगा। एक वीक में ईशू


अभी तक एप्लीकेंट्स को पासपोर्ट के रीन्यूवल कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पासपोर्ट की 10 साल की वैलिडिटी खत्म होने के बाद रीन्यूवल कराने के लिए पुलिस वैरीफिकेशन से गुजरना पड़ता था। इसमें 1 से 2 महीने का समय लग जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था शुरू होने से टाइम की बहुत बचत होगी। अप्लाई करने के 5 से 6 दिन के अंदर पासपोर्ट को रीन्यू कर दिया जाएगा। तो जब्त हो जाएगा पासपोर्ट

पासपोर्ट रीन्यूवल के बाद अगर पुलिस को पासपोर्ट धारक के क्राइम में इंवॉल्व होने का पता चलता है तो उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा। पासपोर्ट जब्त करने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी। पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने और उसके रीन्यूवल के बीच के समय में साक्ष्य छुपाने पर भी पासपोर्ट धारक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिन लोगों ने पासपोर्ट रीन्यूवल के लिए अप्लाई किया है उनका पुलिस वैरीफिकेशन नहीं होगा। इस व्यवस्था के बाद और भी अधिक संख्या में लोगों के पासपोर्ट जारी हो सकेंगे। नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी, बरेली रीजन

Posted By: Inextlive