Bareilly: सीबीएसई अब एआईईईई के कैंडीडेट्स को भी ओएमआरशीट की फोटो कॉपी उपलब्ध कराएगा. बोर्ड ने इसकी व्यवस्था कर दी है. इसके लिए कैंडीडेट्स को एक सेट प्रोफार्मा को भरकर फीस के साथ बोर्ड को अप्लाई करना होगा. बोर्ड ने यह व्यवस्था पहली बार लागू की है. इससे पहले हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड एग्जाम्स के स्टूडेंट्स के लिए भी बोर्ड ने यही व्यवस्था लागू की है.


स्वयं कर पाएंगे अपना मूल्यांकनकैंडीडेट्स को ओएमआरशीट की फोटो कॉपी के साथ आंसर की और कैलकुलशेन शीट भी दी जाएगी। यह व्यवस्था स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होगी। वे अपना मूल्यांकन स्वयं कर पाएंगे और उनमें गुणवत्तापूर्वक सुधार होगा। आंसर की से वे अपने ओएमआरशीट का मिलान कर सकेंगे। साथ ही कैलकुलेशन शीट से वे अपने माक्र्स स्वयं काउंट कर सकेंगे।अप्लाई करने की फीस 500 रुपएफोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए कैंडीडेट को एप्लीकेशन के साथ 500 रुपए बतौर फीस जमा करानी होगी। कैंडीडेट को सीबीएसई की वेबसाइट से एक प्रोफार्मा डाउनलोड करना होगा। सारी डिटेल्स भरकर 500 रुपए डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा करानी होगी। डिमांड ड्राफ्ट सेक्रेट्री, सीबीएसई, नई दिल्ली के फेवर में बनेगा।31 जुलाई तक करें अप्लाई
कैंडीडेट को हर हाल में एप्लीकेशन डिमांड ड्राफ्ट के साथ 31 जुलाई तक जमा कराना होगा। इस डेट के बाद एप्लीकेशन रिसीव नहीं की जाएगी। जो स्टूडेंट्स आरटीआई द्वारा पहले ही ओएमआरशीट की कॉपी डिमांड कर चुके हैं उन्हें भी दोबारा अप्लाई करना होगा।अब आरटीआई नहीं रहेगी मजबूरी


इस व्यवस्था से स्टूडेंट्स को अब आरटीआई का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। बोर्ड ने पारदर्शिता को दर्शाते हुए इसे सभी स्टूडेंट्स के लिए लागू कर दिया है। जिसको भी फोटोकॉपी चाहिए वह बोर्ड से डिमांड कर सकता है।

Posted By: Inextlive