Bareilly : विदाउट मेडिकल डिग्री प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टर्स लोगों की लाइफ के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकेंगे. शासन के आदेश के बाद ऐसे डॉक्टर्स की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर होगी. एसएसपी आकाश कुलहरि ने एसीएम फस्र्ट व सीओ फस्र्ट की अगुवाई में एक इंस्पेक्टर एक एसओ चार कांस्टेबल व फील्ड यूनिट की टीम बनायी है. टीम झोलाछाप डॉक्टर्स की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी. यही नहीं फील्ड यूनिट की टीम मौके पर जाकर फोटोग्राफी भी करेगी जिससे फर्जी डॉक्टर्स के खिलाफ कोर्ट में केस को मजबूती मिल सके.


9 जुलाई को बनी टीम हाईकमान का आदेश मिलने के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने डीएम अभिषेक प्रकाश से मंथन कर एसीएम फस्र्ट और सीओ फस्र्ट के नेतृत्व में 9 जुलाई को एक टीम बनाई है। इस टीम में इंस्पेक्टर प्रेमनगर , एसओ सुभाषनगर, चार सिपाही और इंचार्ज फील्ड यूनिट भी रहेंगे। एसएसपी ने डीएम से आग्रह किया है कि वह सीएमओ को अपने स्तर पर उचित निर्देश दें। यही नहीं एसएसपी ने टीम बनाने के बाद सीएमओ से दो दिन के अंदर टीम में दो डॉक्टर्सं को भी शामिल करने को कहा था। हालांकि, इससे पहले भी ऐसी कार्रवाई के लिए बीते 26 जून को भी सीएमओ से दो डॉक्टर्स के नाम मांगे गए थे। असल में छापामारी के दौरान डॉक्टर्स के मौजूद रहने से हेल्प मिलती है।हजार से अधिक हैं झोलाछाप
सीएमओ ऑफिस की जानकारी के अनुसार सिटी में 496 झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर नोटिस भेजा गया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, एक हजार से अधिक झोलाछाप डॉक्टर्स सिटी में धंधा कर रहे हैं। स्लम एरिया में इन डॉक्टर्स की संख्या अधिक है।

Posted By: Inextlive