31 जुलाई तक एकमुश्त टैक्स जमा करने पर मिलेगी 10 फीसदी छूट

बढ़े दर से राहत की उम्मीद में टैक्स जमा नहीं, लगेगा 12 फीसद ब्याज

BAREILLY:

शहर के करदाता नगर निगम के छूट व ब्याज के फेर में फंसे हुए हैं। निगम की ओर से वित्तीय वर्ष ख्0क्भ्-क्म् का एकमुश्त टैक्स फ्क् जुलाई तक जमा करने पर क्0 फीसदी छूट का ऐलान किया गया है। टैक्स वसूली में इजाफा करने के मकसद से यह कवायद पहली बार शुरू की गई है। लेकिन जनता की जेब के लिए फायदेमंद होने के बाद भी कई करदाता इस स्कीम का फायदा उठाने से हिचक रहे। टैक्स रेट में बढ़ोतरी का मुद्दा करदाताओं को अप्रैल में भी परेशान किए है। इसी उलझन के चलते समय पर टैक्स जमा न कर पाने वाले करदाता ब्याज के बोझ तले दबेंगे।

टैक्स गड़बड़ी जारी

अप्रैल के पहले हफ्ते में भी गलत बिलों से परेशान करदाताओं का निगम आना जारी है। कई करदाताओं के मकान एक मंजिला होने के बावजूद बिल में उन्हें तीन मंजिला मकान का टैक्स थमाया जा रहा। फ्क् मार्च तक बिल का निस्तारण न होने पर ऐसे करदाताओं पर नियमानुसार कुल टैक्स का क्ख् परसेंट ब्याज लगाया जा रहा है। वहीं कई करदाता बीते वित्तीय साल के तजुर्बे से सबक लेकर जुलाई में ही एकमुश्त टैक्स जमा करना चाहते हैं। जिससे छूट का फायदा मिलें। लेकिन पुराने बिल ही जमा न होने की स्थिति में इस नई योजना का चाहकर भी लाभ नहीं ले पा रहे।

Posted By: Inextlive