Bareilly : बरेली जंक्शन पर फल फूल रहे अवैध वेंडर्स के धंधे पर आखिरकार जिम्मेदारों ने सुध ली. फ्राइडे को नॉर्दन रेलवे हेडक्वार्टर नई दिल्ली की विजिलेंस टीम ने जंक्शन पर रेड की. विजिलेंस टीम की इस रेड से अवैध वेंडर्स के साथ ही इनके रहनुमाओं में भी अफरा तफरी मच गई. घबराए अवैध वेंडर्स मौके पर ही अनअप्रूव्ड खाने और पानी की बोतलें छोड़ भाग खड़े हुए. विजिलेंस टीम ने जंक्शन पर प्लेटफॉम्र्स के साथ ही ट्रेनों के अंदर भी तलाशी की. इस दौरान पांच अवैध वेंडर्स विजिलेंस टीम के गिरफ्त में आ गए.


RPF-GRP की मिलीभगतविजिलेंस टीम की गिरफ्त में आए अवैध वेंडर्स ने इस पूरे गोरखधंधे में आरपीएफ और जीआरपी के कुछ लोगों के भी जुड़े होने की बात कबूली। वहीं रेलवे के कुछ अधिकारियों के भी इसमें शामिल होने की बात कही। पकड़े गए अवैध वेंडर्स के इस खुलासे से जीआरपी-आरपीएफ समेत स्टेशन अधीक्षक के इस ऑर्गनाइज्ड धंधे को शह देने के उरमू नेताओं के आरोपों ने जोर पकड़ा है। उरमू ने इस कार्रवाई पर खुशी जताते हुए कहा कि इस खुलासे से जंक्शन पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ उनकी मुहिम रंग ला रही है। आगे की जांच में इससे कई सफेदपोश लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। उन्होंने कहाकि रेलवे के लिए प्राथमिकता पर यात्री होने चाहिए।थाने में रखवाया सामान
विजिलेंस टीम ने पकड़े गए अवैध वेंडर्स के अहम खुलासे पर नाराजगी और चिंता दोनों जताई। रेलवे से जुड़े जिम्मेदारों के इस अवैध धंधे में शामिल होने की जानकारी पर टीम ने जीआरपी थाना समेत रिजर्वेशन काउंटर के पास बंद पड़े कर्मचारियों के कमरों की पड़ताल की। यहां जांच में अवैध वेंडर्स के स्नैक्स, फल, पानी की बोतलें पकड़ में आई। वहीं सोर्सेज ने बताया कि टीम की रेड के बाद कुछ अवैध वेंडर्स ने जीआरपी थाने के प्रिमाइसेस से हटाकर अपना अनअप्रूव्ड सामान थाने के अंदर रखवा लिया।

Posted By: Inextlive