Bareilly: पीएचडी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट से पहले उसके आंसर वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिए जाएंगे. टेस्ट की ओएमआरशीट की कार्बन कॉपी कैंडीडेट्स को उपलब्ध कराई गई थी. आंसर और रिजल्ट दोनों ही फैजाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.rmlau.ac पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे. बीएड काउंसलिंग की जिम्मेदारी भी फैजाबाद यूनिवर्सिटी पर है. फस्र्ट फेज की काउंसलिंग संपन्न होने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन अब पीएचडी एंट्रेंस का रिजल्ट डिक्लेयर करने की तैयारी में जुट गया है.


Resul इसी week मेंफैजाबाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एसके शुक्ल ने बताया कि रिजल्ट इसी वीक में डिक्लेयर करने की पूरी संभावना है। रिजल्ट की कोई फिक्स डेट नहीं है। बीएड एंट्रेंस के चलते पीएचडी एंट्रेंस को पोस्टपोन कर दिया गया था। पीएचडी एंट्रेंस 1 जून को कंडक्ट किया गया था।candidates को होगा फायदाएंट्रेंस टेस्ट में पूछे गए क्वेश्चन के आंसर ऑनलाइन होने से स्टूडेंट्स को काफी सहूलियत होगी। वे न केवल अपना रिजल्ट जान पाएंगे बल्कि कार्बन कॉपी से आंसर का मिलान कर अपना मूल्यांकन स्वयं कर पाएंगे।90 हजार candidates हुए थे शामिलपीएचडी एडमिशन के लिए स्टेट में पहली बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया गया था। इसके लिए 12 डिस्ट्रिक्ट्स में 165 सेंटर्स बनाए गए थे। एंट्रेंस टेस्ट में करीब 90 हजार कैंडीडेट्स एपीयर हुए। बरेली डिस्ट्रिक्ट में 15 सेंटर्स बनाए गए थे, जिन पर करीब 9,000 स्टूडेंट्स एपीयर हुए।

Posted By: Inextlive