Bareilly : बरेलियंस को सेफ रोड राइड प्रोवाइड कराने के लिए आरटीओ अगले वीक से रोड सेफ्टी वीक मनाएगा. इसमें ऑफिसर्स व्हीकल्स की चेकिंग और व्हीकल ड्राइव करने वालों की आई टेस्ट करेंगे. जांच में गड़बड़ पाए जाने पर उनसे अपील की जाएगी कि वे उस व्हीकल को ड्राइव न करें. अपील किए जाने के बाद भी अगर वह अपनी मनमानी करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


From 11 to 17 Janआरटीओ की तरफ से 11 से 17 जनवरी के बीच 25वां रोड सेफ्टी वीक मनाया जाएगा। इस बार रोड सेफ्टी वीक का सŽजेक्ट 'पहले अपने आप को सुरक्षित किया जाए' रखा गया है। रोड सेफ्टी वीक के दौरान गांद्यी उद्यान, सैटेलाइट, चौपुला जैसे डिफरेंट्स एरियाज में कैंप लगाए जाएंगे। इसमें तैनात ऑफिसर्स वाहन ओनर को रोड सेफ्टी के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।Eye and pollution testएसआई वीके सिंह ने बताया कि आई चेकअप के लिए कैंप में बाकायदा आई स्पेशलिस्ट मौजूद रहेंगे। कैंप में वाहनों की पॉल्यूशन जांच भी होगी। वाहनों में स्टैंडर्ड मानक से अधिक धुंआ निकलते पाए जाने पर वाहन ओनर्स को उसे तुरंत ठीक कराने की बात कही जाएगी।

Posted By: Inextlive