Bareilly : विंडरमेयर में थर्सडे को दो प्ले का मंचन किया गया है. मोहन भंडारी की पंजाबी कहानी पर आधारित राइटर डायरेक्टर और एक्टर लकी गुप्ता की ओर से प्रस्तुत फस्र्ट प्ले 'मां मुझे टैगोर बना देÓ के दौरान लोगों ने जबदस्त एक्टिंग का आनंद लिया. प्ले मैसेज देता है कि 'टैगोर व्यक्ति नहीं एक सोच है. जो आदर्श गुरु है वही टैगोर हैÓ.


लव की आइडियोलॉजीवहीं दूसरे हॉफ में दिल्ली के अभंग थिएटर ग्रुप की ओर से शेक्सपीयर द्वारा लिखित और गौरव शर्मा द्वारा निर्देशित सेकंड प्ले 'रोमियो जूलिएटÓ ठीकठाक रहा। इसमें रोमियो और जूलिएट की अमर प्रेम गाथा को मात्र सवा घंटे के अंदर प्रेजेंट करने का अद्भुत प्रयास किया है। एक्टर्स की परफॉर्मेंस अच्छी रही।

Posted By: Inextlive