-खिड़की की ग्रिल काटकर घुसे थे चोर

-नौकरानी को चाबी देकर मैनेजर के पास गए थे

BAREILLY: महानगर कॉलोनी में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर को निशाना बनाकर हजारों की नकदी, ज्वैलरी व सामान चोरी कर लिया। मैनेजर अहमदाबाद गुजरात में तैनात हैं और उन्होंने अपने पिता को अपने पास बुलाया था। पिता नौकरानी को मेन गेट की डुप्लीकेट चाबी देकर गए थे। चोर घर में ग्रिल काटकर घुसे थे। फ्राइडे को अहमदाबाद से वापस आने पर मैनेजर ने इसकी थाना में सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। महानगर में चोरी का मामला नया नहीं है। इस कॉलोनी में गेटमैन और सीसीटीवी कैमरा होने के बावजूद आए दिन चोरी होती रहती हैं। यहां तक कि दिन में भी चोर हाथ साफ कर देते हैं।

24 मई को गए थे अहमदाबाद

प्रणव गुप्ता, महानगर के उदय पार्ट टू के रहने वाले हैं। वह 8 वर्ष से अहमदाबाद में पोस्टेड हैं। उनके पिता सुशील और मां बरेली में रहते हैं। 24 मई को तबीयत खराब होने पर सुशील पत्‍‌नी के साथ इलाज के लिए प्रणव के पास चले गए। 30 मई को नौकरानी मेन गेट खोलकर सफाई कर गमले में पानी दे रही थी कि उसी दौरान उसकी नजर खिड़की पर पड़ी तो देखा ग्रिल कटी हुई है। जिसके बाद उसने चोरी की जानकारी बैंक मैनेजर को दी तो वह फ्राइडे को बरेली पहुंचे। चोर घर से 30 हजार रुपए व ज्वैलरी लेकर गए हैं। जिस तरह से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है उस तरह से यदि मैनेजर के माता-पिता घर में होते थे तो वह उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकते थे।

Posted By: Inextlive