- मेयर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लगाई लताड़

- जल्द नालों की सफाई शुरु कराने के दिए निर्देश

बरेली : मेयर डॉ। उमेश गौतम ने वेडनसडे को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों के कामों को देखा तो चौंक गए। नालों की सफाई का प्लान अब तक नहीं बनने पर नाराज हो गए। उन्होंने थर्सडे से ही नालों की सफाई का काम शुरू करवाने के निर्देश अफसरों को दिए। इसके साथ ही किराए पर वाहन लेकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था सभी वार्डो में शुरू करवाने को भी कहा। बड़े नालों के लिए टेंडर प्रक्रिया की तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य विभाग से मेयर ने दस बिंदुओं पर जानकारी ली। नालों की सफाई का कोई प्लान नहीं बनाने पर नाराज हुए। उन्होंने बताया, शहर में करीब 106 छोटे और 23 बड़े नाले हैं। छोटे नालों में 15 की स्थिति काफी खराब है। उनमें से पांच नाले मौजूदा समय में भी ओवरफ्लो हो रहे हैं। उन नालों की थर्सडे से ही सफाई करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मई में दोबारा साफ करवाने को कहा। बाकी दस नालों पर अगले माह काम शुरू करवाने के निर्देश दिए। बताया, 23 बड़े नालों में से पिछली बार सिर्फ 11 के ही टेंडर किए गए। इस बार मार्च में ही प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। अप्रैल से सभी तली-झाड़ साफ कराए जाएंगे। इस दौरान नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive