Bareilly : स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन में क्वालीफाइंग स्पीच के जरिए स्टूडेंट्स और कैंडीडेट्स के बीच आमना-सामना होता है. इसमें कैंडीडेट्स स्टूडेंट्स को यह बताते हैं कि वे किन मुद्दों को लेकर उनके बीच में हैं. वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स यह परखते हैं कि कौन सा कैंडीडेट उनकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकता है. लेकिन अब क्वालीफाइंग स्पीच महज एक फॉर्मेलिटी बन कर रह गई है. वेडनसडे को रानी अवंतीबाई में क्वालीफाइंग स्पीच ऑर्गनाइज की गई जो महज 5 मिनट में ही सिमट गई.


Motive से भटकी candidatesतीनों कैंडीडेट्स स्पीच देते वक्त काफी नर्वस थीं। स्टूडेंट्स की क्या प्रॉब्लम्स हैं और किन प्रॉब्लम्स को लेकर उन्हें प्रमुखता से स्टूडेंट्स के बीच जाना है, वह ये सब बता ही नहीं पाए। इसके साथ ही वे मुद्दों से भी भटकते नजर आए। Canteen और GCR का वादासछास की कैंडीडेट निखिता शर्मा ने कैंपस में साफ-सफाई और वॉटर कूलर प्रोवाइड करने की बात रखी। वहीं कैंटीन और लाइब्रेरी में सभी जरूरी लेटेस्ट बुक्स अवेलेबल कराने का भी दावा किया। वहीं एबीवीपी की प्रीति गुप्ता ने गल्र्स के लिए जीसीआर प्रोवाइड करने का दावा किया। साथ ही एडमिशन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को भी दूर करने का प्रॉमिस किया। युवांश की पूजा पाल ने कैंपस के मुद्दों से हटकर देश की राजनीति बदलने और टैक्स कम करने की बात रखी।

Posted By: Inextlive