इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं की बढ़ी डिमांड


(बरेली ब्यूरो)।शहर में कोरोना के केसेस बढऩे के साथ ही बरेलियंस ने सावधानी बरतनी शुरु कर दी है। शहर में कोविड मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। इसका असर दवा बाजार पर भी पड़ा है। पुराना स्टॉक खत्म होने के साथ ही मार्केट में नया स्टॉक कम आने से दवाओं की कीमतों पर असर पड़ा है। इसके साथ ही शहर के मेडिकल स्टोर्स पर भी भीड़ लगने लगी है। बरेलियंस अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए कई तरह की दवाओं का सेवन कर रहे हैं। मार्केट में दवाओ, मास्क, सेनेटाइजर की अच्छी मांग है और लोग कोरोना से बचने के लिए इनका सहारा ले रहे हैैं। अगर इसी तरह से डिमांड बढ़ती रही तो कीमतें पर असर पड़ सकता है

किसकी है डिमांड
खुद को कोविड से बचाने के लिए और अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग के लिए लोग सबसे ज्यादा जिंक, मल्टीविटामिन, पैरासिटामोल, मास्क, सैनेटाइजर के साथ एंटी एलर्जिक दवाओंं की डिमांड कर रहे हैं। दवा व्यापारियों के अनुसार गले में खराश, बुखार को ठीक करने के लिए भी लोग इन दवाईयों का सेवन कर रहे है। वहीं कोरोना की जांच घर में करने के लिए लोग कोरोना टेस्टिंग किट की डिमांड भी कर रहे हैैं लेकिन यह अभी ज्यादा दुकानों पर उपलब्ध नहीं है।


फैक्ट एंड फिगर
-25 प्रतिशत तक बढ़ी डिमांड
-जिंक, मल्टीविटामिन की भी मांग ज्यादा
-मास्क, सैनेटाइजर की सबसे ज्यादा डिमांड


वर्जन
कोविड के नए वेरिएंट के साथ ही दवाओं की मांग भी बढ़ी है साथ ही कीमतों में भी कुछ हद तक बढ़ोत्तरी हुई है। इस समय लोग मल्टीविटामिन, जिंक, पैरासिटामोल आदि की मांग कर रहे हैं.
-राम, दवा व्यापारी

मार्केट में सबसे ज्यादा मांग इस समय मास्क और सैनेटाइजर की है। वहीं लोग कोरोना टेस्टिंग किट की डिमांड भी कर रहे है। लेकिन यह अभी कम दुकानों पर ही उपलब्ध है।
-पंकज, दवा व्यापारी

स्टॉक खत्म होने के बाद से कीमत में इजाफा हुआ है, हमारे यहां सबसे ज्यादा मांग मास्क, सैनेटाइजर की है। दवाओं की ठीक सेल हो रही है।
-सुरजीत, दवा व्यापारी

महामारी के नए वेरिएंट से लोग बचने के लिए मास्क की अधिक मांग कर रहे हैैं। इम्यूनिटी बूस्टर दवाओं की भी डिमांड बढ़ी है। बरेलियंस अवेयर हो रहे हैैं।
- सनी, दवा कारोबारी

कोरोना के मरीजों के बढऩे के साथ ही मार्केट मे दवाओं का नया स्टॉक आ गया है। दवाओं की डिमांड 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है।
-दुर्गेश खटवानी, अध्यक्ष, केमिस्ट एसोसिएशन

Posted By: Inextlive