Bareilly : आलमगिरीगंज में 25 सितंबर को ज्वैलरी शॉप में हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो सगे भाई हैं. दो आरोपियों को संडे को जेल भेज दिया गया.


CCTV फुटेज से arrestingपुलिस ने तीनों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरेस्ट किया। ज्वैलर के नौकरों ने तीनों की पहचान भी कर ली है। एसएचओ कोतवाली मोहम्मद बाबर ने बताया कि पास की शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक पीछे से जाते हुए दिखाई दिए थे। कुछ सफाईकर्मी भी बैठे दिख रहे थे। शक के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर मेन आरोपी गिरफ्त में आ गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू व नकुल हैं। तीसरा आरोपी नकुल का भाई है। सभी माधोबाड़ी हरिजन बस्ती बारादरी के रहने वाले हैं। अन्य आरोपी भी पकड़े गए
वहीं अलग-अलग मामलों के कई आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। बारादरी में रेप के प्रयास व लूट के आरोपी राजीव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। बारादरी पुलिस ने बिजली चोरी के आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही इज्जतनगर पुलिस ने बाइक चुराते धमेंद्र नाम के युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके अलावा किला पुलिस ने किडनैप व जलाकर मारने के प्रयास के आरोपी शाहदाब को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive