Bareilly : सिटी कंट्रोल रूम अनकंट्रोल्ड वे में वर्क कर रहा है. कभी कंट्रोल रूम में कॉल रिसीव करने वाले ढंग से बात नहीं करते तो कभी क्विक रिएक्शन नहीं दिखाते. अब कंट्रोल रूम में तैनात तीन दरोगा अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. वह कंट्रोल रूम प्रभारी के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. उनकी कारस्तानी से परेशान होकर प्रभारी ने इसकी लिखित शिकायत मंडे को कार्यवाहक एसएसपी/एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह से की है. उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि तीनों को कंट्रोल रूम से हटाकर नए दरोगा तैनात किए जाएं. एसपी सिटी ने बोर्ड की मीटिंग के बाद ट्रांसफर की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने इसमें दरोगाओं की जगह अच्छे सिपाहियों की तैनाती की भी बात कही है.


ठीक से काम नहीं कर रहेसिटी कंट्रोल रूम के प्रभारी नबाव सिंह ने शिकायत की है कि कंट्रोल रूम में तैनात दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा, विवेक शर्मा व आरसी पांडे अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा नहीं रहे हैं। इन्हें जो भी काम दिया जाता है, उसे पूरा नहीं करते। एक दरोगा को कंट्रोल रूम में आने वाली फेक कॉल, गाली-गलौच करने वालों की रिकॉर्डिंग करने और कॉल डिटेल निकालकर कार्रवाई का काम दिया गया लेकिन काम नहीं किया गया। ऐसे ही दूसरे दरोगाओं को भी अलग-अलग काम दिया गया पर किसी ने काम पूरा करके नहीं दिया। पहले भी एक दरोगा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। कंट्रोल रूम है मेन सेंटर
पुलिस का सिटी कंट्रोल रूम मेन सेंटर होता है। यहां घटना की सूचना पर क्विक रिएक्शन दिखाकर तुरंत पब्लिक की हेल्प की जा सकती है.कई केसेज में तो घटना रोकी भी जा सकती है। इसी को देखते हुए कंट्रोल रूम में फोन लाइन की संख्या बढ़ा दी गई। लेडी स्टाफ को भी रखा गया। फेक कॉल की रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गई। इसके अलावा कंप्यूटर लगाकर हर कॉल का रिकॉर्ड रखने की भी तैयारी चल रही है लेकिन इस तरह से दरोगा अपनी ड्यूटी करेंगे तो एसएसपी व एसपी की प्लानिंग धरी की धरी रह जाएगी। कुछ दिन पहले हुई तैनातीसिटी कंट्रोल रूम के जिन तीन दरोगाओं की प्रभारी ने एसपी सिटी से शिकायत की है उनमें से दो को कुछ ही दिन पहले ही तैनात हुए हैं। इनमें से एक दरोगा आरसी पांडे कोतवाली में तैनात थे और दूसरे विवेक शर्मा एसएसपी के शिकायत प्रकोष्ठ में। दोनों की कई शिकायतें मिलने के बाद एसएसपी ने कंट्रोल रूम में तैनात किया था।

Posted By: Inextlive