Bareilly : यूपी बोर्ड इंटर के रिकॉर्डतोड़ रिजल्ट के बाद सभी ने हाईस्कूल में भी अब तक के बेस्ट रिजल्ट की उम्मीद की थी. लेकिन सैटरडे को डिक्लेयर्ड रिजल्ट में लास्ट इयर के मुकाबले मामूली बढ़त ही दर्ज की गई. डिस्ट्रिक्ट में 84.89 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए जो लास्ट इयर के 84.02 परसेंट के मुकाबले 0.87 परसेंट ही ज्यादा रहा. सहौद्रा देवी मेमोरियल गल्र्स हायर सेकेंड्री की गायत्री गंगवार ने 92.5 परसेंट माक्र्स के साथ मेरिट लिस्ट में टॉप पोजीशन गेन की. वहीं जय नारायण इंटर कॉलेज के प्रखर सक्सेना ने 91 परसेंट माक्र्स के साथ सेकंड पोजिशन हासिल की. थर्ड पोजिशन पर 90.83 परसेंट के साथ आर्य इंटर कॉलेज की लवली पटेल और सिंह मेमोरियल की सुरभि काबिज हैं.


Boys की performance बढ़ीरिजल्ट में गल्र्स के साथ ब्वॉयज ने भी बेहतर परफॉर्मेंस दी है। एग्जाम के लिए 56,567 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 51,249 स्टूडेंट्स अपीयर हुए और टोटल 43,507 स्टूडेंट्स पास हए। जिसमें 18,750 गल्र्स और 24,757 ब्वॉयज शामिल हैं। टोटल पासिंग पर्सेंटेज 84.89 है। 81.30 परसेंट ब्वॉयज पास हुए हैं जो लास्ट इयर के मुकाबले 1.04 परसेंटेज ज्यादा है। वहीं इस बार 90.16 परसेंट गल्र्स ने बाजी मारी है जो लास्ट इयर के मुकाबले 0.46 परसेंट ज्यादा है।Fail की संख्या कमहाईस्कूल का पासिंग पर्सेंटेज लास्ट इयर के मुकाबले कम बढ़ा है लेकिन फेल स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आई। लास्ट ईयर 2,768 स्टूडेंट्स फेल हुए थे जबकि इस बार केवल 643 स्टूडेंट्स ही फेल हुए हैं।

Posted By: Inextlive