Bareilly : बरेलियंस के हवाई सपनों को पंख लगने शुरू हो गए हैं. जिस गति से इस पर काम चल रहा है उससे उम्मीद मजबूत होती जा रही है. ट्यूजडे को सीएम अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट ने बरेली में एयर टर्मिनल का रास्ता और क्लीयर कर दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को फ्री में जमीन उपलब्ध कराने को मंजूरी दे दी गई. वहीं इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने जल्द जमीन उपलब्ध कराने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है.


24 मई को हुआ था survey बरेली में एयर टर्मिनल की मांग लंबे समय से हो रही थी, लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हो रही थी। जमीन को लेकर असमंजस था, पर बरेली एडमिनिस्ट्रेशन के प्रयास से इसमें तेजी आई। इसी के तहत 24 मई को सिविल एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने बरेली में हवाई सर्वे किया। इस दौरान त्रिशूल एयरबेस के नजदीक, मयूर वन चेतना केंद्र के पास और आंवला में जमीन देखी गई। सर्वे के बाद टीम ने डिसीजन लिया कि सिविल एयर टर्मिनल के लिए 25 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी और त्रिशूल एयरबेस के पास टर्मिनल बनाने से उड़ान का सपना जल्द पूरा हो जाएगा। कुछ दिन पहले ही टीम ने रिपोर्ट शासन को सौंप दी, जिसके बाद इसके बनने का रास्ता क्लीयर हो गया था। कई योजनाओं को मंजूरी
ट्यूजडे को इसके निर्माण के लिए एक कदम और आगे बढ़ाया गया। सीएम के डायरेक्शन में एक साथ कई योजनाओं को कैबिनेट ने मंजूरी दी। डिसीजन लिया गया कि बरेली समेत इलाहाबाद, आगरा व कानपुर में सिविल एविएशन के निर्माण के लिए यूपी गवर्नमेंट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मुफ्त में जमीन उपलब्ध कराएगी। बरेली द्वारा 25 एकड़ भूमि की डिमांड की गई है। भूमि के अर्जन व क्रय पर खर्च होने वाली रकम इसी वित्तीय वर्ष में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मांग के अनुरूप उपलब्ध करा दी जाएगी।

Posted By: Inextlive