- 1 मई 2018 को कमिश्नर ने ऊर्जा मित्र एप किया था लॉन्च

- ऊर्जा मित्र एप से दी जा रही है बिजली कटौती से जुड़ी जानकारी

क् मई ख्0क्8 को कमिश्नर ने ऊर्जा मित्र एप किया था लॉन्च

- ऊर्जा मित्र एप से दी जा रही है बिजली कटौती से जुड़ी जानकारी

BAREILLY:

BAREILLY:

ऊर्जा मित्र एप 1 मई को लॉन्च होने के बाद बिजली विभाग की पोल भी खुलनी शुरू हो गई है। 15 दिन में ही 95 फीडर में खराबी हो चुकी हैं। जबकि, फीडर से जुड़े 3 लाख 3 हजार 530 लोगों को अब तक मैसेज भेजे जा चुके हैं। सिर्फ वेडनसडे को ही शाम 4 बजे तक 1414 लोगों को फीडर, लाइन मेंटीनेंस की सूचना भेजी जा चुकी थी। इससे पहले शासन स्तर पर मॉनीटरिंग नहीं होने पर विभाग उपभोक्ताओं को फॉल्ट की जानकारी नहीं देता था और हंगामा होने पर उपभोक्ताओं को बता दिया जाता था कि स्थानीय स्तर पर सिस्टम सही है कटौती ऊपर से हो रही है। इसके चलते उपभोक्ता बिजली कटौती झेलने को मजबूर हाेते थे।

Posted By: Inextlive