BAREILLY: क्म् मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरु हो गई हैं। मतगणना में कोई गड़बड़ी ना हो कोई प्राब्लम ना हो इसके लिए करीब क् हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इंट्री के लिए थ्री लेयर की जांच से गुजरना होगा। मतगणना की तैयारियों को लेकर टयूजडे कलेक्ट्रेट में डीएम ने पुलिस-प्रशासन अधिकारियों, प्रत्याशियों और एजेंटों के साथ मीटिंग की। मतगणना नरियावल सब्जी मंडी में सुबह 8 बजे से स्टार्ट हो जाएगी। मतगणना स्थल पर किसी की भी बिना आईकार्ड के इंट्री नहीं होगी। इसके अलावा पान, बीड़ी सिगरेट व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं पर पूरी तरह से बैन रहेगा। कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। कोई भी क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाला और सिक्योरिटी प्राप्त शख्स एजेंट नहीं बन सकेगा। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा बाइज क्ब्-क्ब् टेबल लगायी जाएंगी।

Posted By: Inextlive