Bareilly: सिटी के एक प्रोग्राम में 'बालिका वधू' यानी नेहा मर्दा ने बॉलीवुड का वह राज इशारों-इशारों में ही फाश कर दिया जिसने उनकी जैसी हजारों लड़कियों की इंट्री रोक रखी है. पढि़ए एक रिपोर्ट...


Reel life vs real lifeरील लाइफ में जो जैसा रोल करता है रियल लाइफ में भी वह उसी तरह का रोल प्ले करता है, यह मानना है बालिका वधु फेम गहना उर्फ नेहा मर्दा का। रियल लाइफ में भी नेहा, 'गहना' की ही लाइफ जीती हैं। उनके लिए फैमिली और मॉरल वैल्यूज बहुत इर्पोटेंस रखती हैं। फिल्मों में भी उन्हें ऐसे ड्रीम रोल का इंतजार है जो उनके नेचर के अनुसार हो। बरेली में ऑर्गनाइज की गई एक स्टार नाइट में परफॉर्म करने आई नेहा ने आई नेक्स्ट के साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर किया। नेहा के अब तक के सफर की कहानी जानते हैं उन्हीं की जुबानी।मुझे नहीं लगता मैं कभी बॉलीवुड में इंट्री कर पाऊंगी
मुझे फिल्मों के कई ऑफर मिले, लेकिन आज भी मुझे एक ऐसी फिल्म का इंतजार है जिसमें मैं फिट बैठ सकूं। मैं एक दायरे में रहकर  रोल प्ले करना चाहती हूं। मैं उस तरह की फिल्में नहीं कर सकतीं जो हीरोइनों से एक्सपोज की डिमांड करती हैं। ऐसी फिल्मों की स्क्रिप्ट मुझे पसंद नहीं आती। मैं राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म्स जैसी फिल्में करना चाहती हूं। मैं अपने वैल्यूज को काफी महत्व देती हूं। यही रीजन है कि मानती हूं कि मैं कभी बॉलीवुड में इंट्री नहीं कर पाउंगी।सीरियल्स में आने का कोई इरादा नहीं थामैने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी टीवी सीरियल्स में भी एक्टिंग करूंगी। मेरी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं थी। मुझे बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। बूगी-वूगी डांस शो में पार्टिसिपेट किया और तीन बार लगातार शो को जीतकर मैंने हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया। उसके बाद तो मुझको शो में पार्टिसिपेट करने पर बैन लगा दिया। लेकिन मुझे इस शो को जज करने का भी मौका मिला। यहीं पर मुझे नोटिस किया गया और मैने सीरियल्स में इंट्री ली।ऐसी कोई प्लानिंग नहीं होतीसीरियल्स में रोल प्ले करने के लिए मेरी कोई खास प्लानिंग नहीं होती। जैसे ऑफर मिलते हैं, मैं उसी के अनुसार वर्क करती हूं। बस इतना ख्याल रहता है कि उसमें मेरा किरदार मीनिंगफुल हो। सीरियल में मेरा जरूरी और स्ट्रांग पार्ट होना चाहिए। यही रीजन है कि मैने जो भी रोल प्ले किया काफी फेमस हुआ है और पब्लिक ने मुझे काफी प्यार दिया है।प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को तवज्जो


मैं रील लाइफ से ज्यादा अपनी रियल लाइफ को इंपोर्टेंस देती हूं। प्रोफेशनल लाइफ को प्राइवेट लाइफ के साथ मिक्स नहीं करती। यही वजह है कि शादी के लिए मैने सीरियल को छोड़कर टीवी से काफी समय तक अपना नाता तोड़ लिया था। जब मुझे महससू किया कि मैं अब एडजस्ट कर सकती हूं तभी मैंने दोबारा टीवी में इंट्री ली। लेकिन अब भी मैं अपने पर्सनल लाइफ को प्रायोरिटी पर रखती हूं।

Posted By: Inextlive