-रामपुर बाग से दो भाइयों की कार चोरी

-वाहन चोरी की घटनाएं थम नहीं रही

BAREILLY: कोतवाली एरिया वाहन चोरों का अड्डा बनता जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन वाहन चोरी की वारदात ना होती हो। एसपी सिटी ने भी कुछ दिनों पहले मीटिंग में सिविल लाइंस, चौकी चौराहा और स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज को वाहन चोरी ना रोकने पर कार्रवाई की बात कही थी, क्योंकि इन्हीं क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें होती हैं। लेकिन एसपी सिटी के आदेश का भी कोई असर नहीं पड़ा। वेडनसडे को चोरों ने दो भाइयों की अलग-अलग स्थान से दो कारों को चुरा लिया। पिछले तीन दिन में वाहन चोरी की पांच घटनाएं हो चुकी हैं।

चिकित्साधिकारी की बाइक भी चोरी

रामपुर बाग निवासी राहुल आनंद ने एफआईआर दर्ज करायी है कि वेडनसडे को उनकी दो कारों चोरी हो गई। इसमें से उनकी आई-क्0 कार कक्कड़ हॉस्पिटल के पीछे उनके घर के सामने से चोरी हो गई। वहीं उनके भाई पंकज की ब्रियो कार एएनए ऑफिस, रामपुर बाग के सामने से चोरी हो गई। वहीं ख्म् अगस्त को मझगवां जिला हॉस्पिटल के चिकित्सा अधिकारी जेपी महेश्वरी की बाइक भी कचहरी के पास से चोरी हो गई थी।

Posted By: Inextlive