- रिवाइस वैक्सीनेशन कराने में सुधरा ग्राफ, लेकिन माप अप राउंड में हेल्थ वर्कर्स ने किया निराश

बरेली : अधिक से अधिक वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए शासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन मंडे को हेल्थ डिपार्टमेंट को माप अप राउंड में बड़ी निराशा हाथ लगी, टारगेट के सापेक्ष करीब 34 फीसदी हेल्थ वर्कर्स ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।

90 फीसदी वर्कर्स ने लगवाई दूसरी डोज

16 जनवरी को पहले चरण में टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण लिए आठ सेशन में वैक्सीनेशन केंद्र बने। इनमें 516 में से 468 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। यानी, करीब 91 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। शेष स्वास्थ्यकर्मियों को 19 फरवरी को दूसरी डोज लगाई जाएगी।

माप अप राउंड में धड़ाम

पहले चरण में छूटे स्वास्थ्यकर्मी मापअप राउंड में भी वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक नहीं दिखे। 57 सत्रों पर 6072 कर्मचारियों का वैक्सीनेशन होना था लेकिन 2,086 कर्मचारियों ने वैक्सीनेशन कराया। यानी, पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मियों की जगह महज 34.35 फीसद लोग ही कोरोना का पहला टीका लगाने पहुंचे।

शहर विधायक ने किया जागरूक

कोविड-19 टीकाकरण से छूटे हुए स्वास्थ्य कíमयों में शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार सक्सेना को गंगाशील अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान सीएमओ डॉ। सुधीर कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ। अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आरएन सिंह भी मौजूद रहे। शहर विधायक ने वैक्सीनेशन के बाद 30 मिनट तक ऑब्जर्वर रूम में इंतजार किया। उन्होंने बताया टीका लगने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। यह एक सुरक्षित टीका है। जिसका भी लिस्ट में नाम है, वे वैक्सीनेशन जरूर करवाएं।

इन तारीखों में होगा टीकाकरण

डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को 4,558 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। 19 फरवरी को 3,252 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। डॉ। सिंह ने बताया कि जिन्हें पहली डोज 22 जनवरी को लगाई गई थी। वह उसी स्थान पर जाकर दूसरी डोज लगवा लें। 22 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स का मॉपऑफ राउंड होगा।

कहां कितना हुआ वैक्सीनेशन

केंद्र का नाम - कुल लक्ष्य - कुल उपलब्धि - प्रतिशत

जिला महिला अस्पताल - 60 - 53- 88.33

रोहिलखंड मेडिकल कालेज - 53 - 45- 84.91

एसआरएमएस भोजीपुरा- 68- 64 - 94.12

सीएचसी बहेड़ी- 67- 55 - 82.09

सीएचसी फरीदपुर - 85 - 84 - 98.82

सीएचसी नवाबगंज- 84 - 81- 96.43

राजश्री मेडिकल कालेज- 47- 38- 80.85

गंगाशील आयुर्वेदिक कालेज- 52- 48- 92.31

- कुल 516 - 468 90.70

Posted By: Inextlive