आईटीआई चरगांवा परिसर में 23 मई को सुबह 10 बजे से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जॉब फेयर की तैयारी संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम विजय किरन आनंद ने आईटीआई प्रिंसिपल को एक सप्ताह के भीतर प्लेसमेंट प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).डीएम ने बताया कि जॉब फेयर में 1000 से अधिक बेरोजगार युवकों का चयन कर जॉब दिया जाएगा। मेले में कुल 20 कंपनियां भाग लेगी। इच्छुक कैंडिडेट अपने बायोडाटा सहित जॉब फेयर में भाग लेकर लाभ उठाएं। कंपनी द्वारा चयनित कैंडिडेट्स की सूची 23 मई की शाम तक उपलब्ध कराएगी। 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के युवकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि गीडा के सभी उद्योगपतियो से संबंधित अधिकारी संपर्क करें। वहां पर बहुत सारी इकाइयां आ रही हैं। इसके अतिरिक्त फर्टिलाइजर से संपर्क स्थापित किया जाए। टेक्निकल व नॉन टेक्निकल को दिया जाएगा मौका
डीएम ने कहा, जॉब फेयर में टेक्निकल-नॉन टेक्निकल दोनों को भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में स्थानीय इकाइयों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराए जाए ताकि बेरोजगार युवकों का पलायन न हो। सहायक सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जॉब के इच्छुक कैंडिडेट्स सेवायोजन विभाग के वेब बेवसाइट पर लॉग-इन कर जॉब फेयर में अप्लाई कर सकते है। जॉब फेयर की आईडी 5489 है। उन्होंने यह भी बताया है कि यदि उस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड हैैं तो लॉगिन कर संबंधित जॉब फेयर में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मीटिंग में सीडीओ इंद्रजीत सिंह, प्रिंसिपल आईटीआई, सेवायोजन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive