कोविड संक्रमण की जांच में बुधवार को 27 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसमें तीन बच्चे एक किशोर व दो स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. 25 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जिले में 165 एक्टिव पेशेंट हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).संक्रमितों में दाउदपुर, गीता वाटिका व शिवपुर शहबाजगंज के एक-एक बच्चे शामिल हैं। उनकी उम्र तकरीबन नौ, 12 व 11 साल है। रेलवे हॉस्पिटल के दो हेल्थ कर्मी व शिवपुर शहबाजगंज का 15 वर्षीय किशोर भी संक्रमित मिला है। जेमिनी गार्डेनिया के एक परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 67391 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66350 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।2469 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी वैक्सीनकोविड टीकाकरण अभियान में बुधवार को 108 बूथों पर 2469 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंद लाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को वैक्सीन लगाया जाएगा।

Posted By: Inextlive