- टूटे पिछले सभी रिकॉर्ड, पहली बार आए 300 से ज्यादा केस

- सिटी के विभिन्न एरियाज में तेजी से की जा रही है सैंपलिंग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: गोरखपुर में कोरोना संक्त्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई हैं। जांच की संख्या बढ़ने से संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एक साथ 323 नए केस सामने आए। चार संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। कोरोना वारियर्स में इस वक्त सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जहां पुलिस लाइंस में 9 केस पाए गए हैं, तो वहीं सदर में भी 13 नए केस मिले हैं। मेडिकल कॉलेज में 8 और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भी संक्त्रमित पाया गया है। इन नए केस के साथ गोरखपुर में अब संक्रमितों की संख्या 4397 पहुंच चुकी है। इनमें से 2220 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। स्वस्थ होने वालों में 1034 मरीजों को हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 1186 होम आईसोलेट मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनका होम आइसोलेशन खत्म कर दिया गया है। अब तक 76 की मौत हो चुकी है। एडिशनल सीएमओ डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

कैंप से आ रहे हैं ज्यादा पाजिटिव केसेज

उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम में एक डाक्टर, एक एलटी, एक फर्मासिस्ट, एक स्टाफ नर्स व एक ड्राइवर मौजूद रहते हैं। बुधवार को नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम नेपाल क्लब, शक्तिनगर (आमबाजार) चरगांवा, राजघाट व विकासनगर में सैंपलिंग का काम की। सुनीता पटले बताती हैं कि आम बाजार में सैंपलिंग के निरीक्षण के दौरान 60 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 54 लोगों का एंटीजन से टेस्ट हुआ। इनमें से 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम में डॉ। एसके वर्मा, एलटी शुभम पांडेय, फर्मासिस्ट विष्णु प्रताप, स्टाफ नर्स रीना सिंह के अलावा शाहपुर पीएचसी से एलटी शैलेंद्र सिंह एवं एनएनएम शालिनी व तीन आशाएं उपस्थित रहीं। इसी प्रकार चारगांवा में 68 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ। जिसमें 20 लोग पाजिटव पाए गए। डॉ। जितेश कुमार ने बताया कि मोबाइल वैन के पास आने के बाद लोगों ने जांच करवाई।

आज इन जगहों पर होगी कोरोना जांच

- एसएसबी, फर्टिलाइजर

- सरस्वती शिशु मंदिर, पक्की बाग

- रामदेई देवी इंटर कालेज, दीवान बाजार

- कमिश्नर कैंप ऑफिस

- नेपाल लॉज

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 2101

स्वस्थ हुए - 2220

मौत - 76

कुल केसेज - 4397

बुधवार को इन जगहों से आए कोरोना के नए केसेज

पुलिस लाइन - 09

तारामंडल - 06

जगरनाथपुर -01

नौसड़ -04

बड़े काजीपुर -08

रमदत्तपुर में -03

अधियारीबाग -01

महेवा मंडी -03

राजेंद्र नगर -02

सदर - 13

छोटेकाजीपुर -02

तुर्कमानपुर -01

अलहाददपुर -03

सुभाषनगर -05

पुराना गोरखपुर -02

10 नंबर बोरिंग -01

वार्ड नंबर 41 -01

बशारतपुर -05

शिवपुर -01

बसंतपुर -03

कैंट -01

हुमायूंपूर -04

हांसूपुर -02

मोहद्दीपुर -01

रेतीचौक -01

पांडेयहाता -02

हनुमान मंदिर रोड -04

कोतवाली -01

धर्मपुर -01

जंगलसालिक राम -01

खूनीपुर -01

गोरखनाथ क्षेत्र -08

कूड़ाघाट -17

सूरजकुंड -01

इंदिरानगर - 04

गोपालपुर -02

राप्तीनगर -04

ललितापुरम -01

बक्शीपुर -01

तिवारीपुर -01

आजाद नगर -02

रसूलपुर -02

तिलकनगर -01

महादेव झारखंडी -03

लालडिग्गी -01

तहसील सदर -01

खरैया पोखरा -01

कृष्णा नगर -01

रूस्तमपुर -01

सिविल लाइन -01

मियांबाजार -01

डेयरी कालोनी -01

आदित्यपुरी कालोनी -01

चंपा देवी पार्क -03

हरिओम नगर -01

कैलाशनगर -01

दाउदपुर -01

शिवपुर सहबाजगंज -01

राजनगर -01

गीतावाटिका -02

मेवातीपुर -01

साहबगंज -01

माधोपुर -01

रामनगर -01

जाफरा बाजार -01

चकसा हुैसन -01

सिद्धार्थपुरम -02

बांसगांव -02

बड़हलगंज -01

बेलघाट -01

भटहट -04

ब्रह्मपुर -08

कैंपियरगंज -08

बीआरडी -08

चारगांवा -21

गगहा -03

गोला -01

जंगल कौडि़या -08

कौड़ीराम -05

खजनी -03

खोराबार -12

पिपराइच -18

पिपरौली -01

सहजनवां -07

सरदारनगर -13

अन्य- 32

कुल -323

गोरखपुर में कुल 323 केसेज नए आए हैं। जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 2220 हो चुकी है। वहीं 76 की मौत हो चुकी है। गोरखपुर में कुल 4397 केस हो चुके हैं।

- डॉ। एनके पांडेय, एसीएमओ

Posted By: Inextlive