सावन माह शुरू होने के साथ 5 जुलाई बुधवार से हरियाली महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. गोरखपुर में हरियाली बढ़ाने के लिए इस वर्ष जिले को 4359120 पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बुधवार से वन विभाग, उद्यान विभाग समेत 27 विभागों को मिलकर पौधरोपण करना है। वन विभाग ने इसकी शुरुआत दो दिन पहले से ही कर दी है। खोराबार के जंगल तिनकोनिया और जंगल कौडिय़ा की तरफ विभाग ने अब तक 15 हजार से अधिक पौधे रोप दिए हैं। वन विभाग लक्ष्य से 70 हजार ज्यादा पौधरोपण करने की तैयारी में है। जबकि अन्य विभाग अभी तक नर्सरी से पौधों की उठान तक नहीं कर सके हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधरोपण अभियान के लिए डीएम ने 27 विभागों को जिम्मेदारी दी है। इसमें सबसे अधिक 18.02 लाख पौधरोपण का कार्यक्रम रुरल एरिया में किया जाएगा। वहीं, डीएफओ विकास यादव ने बताया कि इस बार 5 जुलाई को एक साथ होने वाले भव्य कार्यक्रम की अगली तिथि अभी डिसाइड नहीं की गई है। लेकिन पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया है।


इन पौधों का होगा रोपणबेसिक शिक्षा 18,000प्राविधिक शिक्षा 5000उच्च शिक्षा 17,000श्रम 2000स्वास्थ्य 8000परिवहन 1900रेलवे 9000रक्षा 4000उद्यान 2,22,000पुलिस 5,180


पौधारोपण के लिए वन विभाग जामुन, अर्जुन, शीशम, कंजी, गुरेल, सिरस, वमन, सागौन, अमरुद, यूको लिपटस, नीम, फाइकस, बबूल, गुलमोहर, पिपल, बरगद समेत अन्य और उद्यान विभाग अमरूद, सहिजन, जामून, आंवला, बेल समेत अन्य फलदार पौधे तैयार किये जा रहे हैं। पौधरोपण के लिए जिले के अलग-अलग हिस्सों में गड्ढे भी खोद लिए गए हैं।

गोरखपुर में इस तरह होगा पौधरोपण डिपार्टमेंट टारगेटवन 12,00,000पर्यावरण 2,22,000ग्राम्य विकास 18,02,000राजस्व 1,50,000पंचायतीराज 1,82,000
आवास विकास 4000औद्योगिक विकास 6000नगर विकास 62,000लोक निर्माण 10,000जलशक्ति 10,000रेशम 21,000
कृषि 3,61,000पशुपालन 5000सहकारिता 7980उद्योग 9000विद्युत 4060माध्यमिक शिक्षा 11,000 Posted By: Inextlive