दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को आयोजित होने वाले 40 वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और स्मृति पदक पाने वाले 44 मेधावियों की सूची जारी कर दी गई. बीए में इरशाद अली बीएससी में निकिता गुप्ता बीकॉम में मधुप्रिया बीएससी कृषि में अनुष्का सिंह बीएड में अपर्णा एलएलबी से ज्योति कुमारी ने टॉप किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आठ दिसंबर तक सूची पर आपत्तियां मांगी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आपत्तियां प्रशासनिक भवन स्थित अभिलेख कक्ष में जमा कर सकते हैं। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।यूजी के टॉपर्सबीए: मोहम्मद इरशाद अली, 81.34 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीबीएससी : निकिता गुप्ता, 84.22 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीबीएससी एग्रीकल्चर: अनुष्का सिंह, 82.57 प्रतिशत, बीआरडी कॉलेज गोरखपुरबीकॉम : मधुप्रिया, 79.00 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीबीएड : अपर्णा ओझा, 95.88 प्रतिशत, सरस्वती विद्या कॉलेज आर्यनगर गोरखपुरएलएलबी :ज्योति कुमारी, 74.70 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीएमबीबीएस : आयुष सिंह, 68.11 प्रतिशत, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुरपीजी के टॉपर्सदृश्य कला : निधि गुप्ता, 79.65 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीमंच कला : आकृति यादव, 78.95 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीगृह विज्ञान : वशिष्ठ त्रिपाठी शालिनी, 73.44 प्रतिशत, सीआरडीपीजी कॉलेजमनोविज्ञान : दिव्या सिंह, 81.30 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी


संस्कृत : पुष्पा यादव, 84.15 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीभूगोल : निहारिका यादव, 80.80 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीइतिहास : पूजा श्रीवास्तव, 76.40 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीप्रा। इतिहास : विकास रौनियार, 81.60 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीउर्दू : अक्सा बतूल, 77.70 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीअंग्रेजी : औजाह इरफान, 76.90 डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीसमाजशास्त्र : अप्रनेश यादव, 73.55 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

दर्शनशास्त्र : प्राची सिंह, 72.50 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीहिंदी : आशुतोष कुमार तिवारी, 78.40 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीराजनीति शास्त्र : मल्लिका पांडेय, 77.60 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीशिक्षाशास्त्र : प्राची पांडेय, 79.20 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीरक्षा, स्त्रातजिक अध्ययन : सोनल दूबे, 97.60 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीरसायन शास्त्र - सपना पांडेय, 83.92 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीगणित : प्रांजल शर्मा, 96.30 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीप्राणि विज्ञान : अर्पित सिंह, 85.32 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीवनस्पति विज्ञान : आर्यमा मिश्र, 84.68 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीभौतिकी : अर्जुन कुमार, 80.75 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीजैव प्रौद्योगिकी : शिवांगी रूंगटा, 85.20 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीसांख्यिकी : निधि मिश्रा, 86.68 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीपर्यावरण विज्ञान : दिव्या शर्मा, 82.08, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटीमाइक्रोबायलोजी : मोहिनी मौर्या, 83.16 प्रतिशत, डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive