नाग पंचमी के पर्व को देखते हुए योगी सरकार ने गोरखपुराइट्स को एक खस तरह का तोहफा दिया है. मंगलवार को शहीद अश्फाक उल्लाह प्राणी उद्यान में एंट्री के लिए गोरखपुराइट्स को केवल टिकट का आधा दाम देना होगा. इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


गोरखपुर (निखिल तिवारी).नाग पंचमी के अवसर पर चिडिय़ाघर में आने वाले 6 साल से 12 साल तक के टूरिस्ट्स को 12.50 रुपए और 12 साल से अधिक उम्र के टूरिस्ट्स को सिर्फ 25 रुपए चुकाने होंगे। गोरखपुर जू में 6 साल तक के बच्चों के लिए एंट्री फ्री है। यह डिस्काउंट सिर्फ काउंटर से टिकट लेने पर है। ऑनलाइन लेने पर कोई छूट नहीं है।6 तरह के सांप है मौजूदनागपंचमी पर नाग देवता के दर्शन की प्राचीन परंपरा है। गोरखपुर के चिडिय़ाघर में नाग देवता के दर्शन के लिए सरकार ने टिकट पर 50 फीसदी की रियायत की घोषणा की है। जू के सर्पेंटेरियम में 6 तरह के सांप मौजूद हैं। इसमें किंग कोबरा, रसल्स वाइपर, अजगर, दो मुंहा सांप, धामिन और पानी वाला सांप मौजूद हैं।
नाग पंचमी के त्योहार को दखते हुए सरकार ने गोरखपुर जू में टिकट का दाम आधा कर दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग में आकर नाग देवता के दर्शन कर सकें। इस संबंध में लिखित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।डॉ। एच राजा मोहन, डायरेक्टर, गोरखपुर जू

Posted By: Inextlive