आपको एसी बसों में सफर करना है तो टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन और राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन पैसेंजर्स को काउंटर से टिकट भी मिलने लगे हैं. एसी बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को जहां पहले टिकटों के लिए जूझना पड़ रहा था वहीं काउंटर खुलने से अब उनकी राह आसान हो गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो).पहले टिकट काउंटर बंद होने से ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा तो थी, लेकिन ज्यादातर लोगों को जरूरत के वक्त टिकट नहीं मिल पाता था। मगर काउंटर खुलने के बाद लोगों की राह आसान हुई है और उन्हें ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन मोड में टिकट मिलने लगे हैं।सिस्टम से जुड़े कंप्यूटर रोडवेज आरएम महेश चंद्र ने बताया कि गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन और राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन के एक-एक कंप्यूटर को रोडवेज के ऑनलाइन सिस्टम से कनेक्ट कर दिया गया है। जिससे बसों की लाइव लोकेशन भी बस स्टेशन पर बैठे बुकिंग क्लर्क को आसानी से मिल जाएगी। बस के स्टेशन पर आते ही ऑनलाइन व बस सिस्टम को शो होने लगेगी। जिसके बाद टिकट बुकिंग क्लर्क पैसेंजर्स को करंट टिकट जारी करेगा। चार टिकट काउंटर


परिवहन निगम के आरएम पीके तिवारी ने बताया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन और राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन पर चार करंट टिकट काउंटर खोल गए हैं। काउंटरों की सर्विस शुरू हो चुकी है। पैसेंजर्स काउंटर से टिकट लेने लगे हैं। अभी ऑनलाइन सुविधाओं में जल्द ही और बदलाव किए जाएंगे, जिससे की पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। डिपो की 53 एसी बसों का संचालन

गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन और राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन से करीब 53 जनरथ एसी बसों को संचालन किया जाता है। यहां से डेली 6 हजार से 7 हजार पैसेंजर्स एसी बसों में सफर करते हैं। टिकट काउंटर खुले से अब उन्हें आसानी से करंट टिकट मिल जा रहा है। जिससे की उनका सफर आसान हो गया है। कोरोना काल से ही टिकट काउंटर बंद चल रहे थे। पैसेंजर्स की सुविधा के लिए मुख्यालय की ओर से टिकट काउंटर खोलने का फैसला लिया गया। काउंटर खोल दिए गए हैं। साथ ही सभी कंप्यूटर को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया गया है। अब पैसेंजर्स को आसानी से टिकट मिल रहे हैं। पीके तिवारी, आरएम, गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive