Gorakhpur : अगर आप भी इस समय ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो लेट न करें. यूनिवर्सिटी सहित सिटी के ऑलमोस्ट सभी डिग्री कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. सेंट एंड्रयूज कॉलेज में तो फॉर्म मिलने बंद भी हो चुके हैं. यूनिवर्सिटी में जहां एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के बेसिस पर होना है वहीं सिटी के दो कॉलेजों को छोड़कर अन्य सभी कॉलेजों में एडमिशन मेरिट बेसिस पर होगा. सेंट एंड्रयूज कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. इसके अलावा सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन में बीएससी के लिए एंट्रेंस होगा जबकि बीए के लिए मेरिट बेसिस पर एडमिशन होने हैं.

मोस्ट्ली कॉलेजों में फर्स्ट मेरिट लिस्ट जून लास्ट से लेकर जुलाई सेकेंड वीक के बीच डिक्लेयर की जाएगी। अगर आपने अपना एप्लीकेशन फॉर्म टाइमली लेकर जमा नहीं किया तो आपको एक साल एडमिशन के लिए वेट करना पड़ सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम यहां सिटी के डिफरेंट डिग्री कॉलेजों के डिटेल दे रहे हैं। जैसे किस कॉलेज में ग्रेजुएशन लेवल पर कौन से सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं, वहां कितनी सीट्स हैं और एप्लीकेशन फॉर्म का प्राइज क्या है।
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी
बीए टोटल सीट्स मेल- 1200
बीए टोटल सीट्स फीमेल- 750
बीएससी मैथ्स सीट्स- 240
बीएससी बायो सीट्स- 120
बीएससी होम साइंस सीट्स- 40
बीकॉम सीट्स- 400
बीसीए सीट्स- 60
बीबीए सीट्स- 60

बीकॉम -
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- जनरल और ओबीसी कैटेगरी- 750 रुपए
एससी एसटी कैटेगरी- 400 रुपए
ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट- 10 जून
बैंक में फीस जमा करने की लास्ट डेट- 15 जून
कम्प्लीट फॉर्म यूनिवर्सिटी को भेजने की लास्ट डेट- 20 जून
डीएवी डिग्री कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, संस्कृत, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन, जियोग्राफी, साइकोलॉजी, सोश्योलॉजी, फिजिकल एजुकेशन
टोटल सीट्स- 960
बीएससी सब्जेक्ट्स- मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी
टोटल सीट्स- 520
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 5 जुलाई
दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, सोश्योलॉजी, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, एशिएंट हिस्ट्री, डिफेंस स्टडीज, साइकोलॉजी, संस्कृत, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन
टोटल सीट्स- 1040
बीएससी सब्जेक्ट्स- केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, फिजिक्स, मैथ्स, कम्प्यूटर साइंस
टोटल सीट्स- 520
बीकॉम- टोटल सीट्स- 300
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 10 जुलाई
जब्बाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, हिस्ट्री, संस्कृत, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, सोश्योलॉजी, उर्दू
टोटल सीट्स- 680
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 110 रुपए
फॉर्म मिलने डेट- 10 जून से फॉर्म मिलना स्टार्ट होंगे
मारवाड़ बिजनेस स्कूल
बीएससी सब्जेक्ट्स- जूलोजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स
टोटल सीट्स- 420
बीकॉम
टोटल सीट्स- 180
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 15 जून
सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन
बीए सब्जेक्ट्स- इंग्लिश, हिंदी, एजुकेशन, होम साइंस, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोश्योलॉजी, इकोनॉमिक्स
टोटल सीट्स- 180
बीएससी सब्जेक्ट्स- मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, केमेस्ट्री
टोटल सीट्स- 120
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 500 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 15 जून
(कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर मर्लिन जॉर्ज ने बताया कि यहां बीएससी का एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट से होगा। यह टेस्ट 2 जुलाई को होना है। जबकि बीए का एडमिशन मेरिट बेस पर होगा.)
गंगोत्री देवी महिला पीजी कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- इंग्लिश, हिंदी, सोश्योलॉजी, होम साइंस, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, एशिएंट हिस्ट्री, मेडुअल हिस्ट्री, संस्कृत, फिलासफी, पॉलिटिकल साइंस
टोटल सीट्स- 500
बीएससी होम साइंस- 60 सीट्स
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- जून लास्ट वीक
भवानी प्रसाद पांडेय डिग्री कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, संस्कृत, इंग्लिश, एशिएंट हिस्ट्री, सोश्योलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन, हिस्ट्री, जयोग्राफी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन
टोटल सीट्स- 600
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 100 रुपए
फॉर्म मिलने की डेट- 15 जून से मिलेंगे फॉर्म
इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स
बीएससी सब्जेक्ट्स- केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी
टोटल सीट्स- 180
बीकॉम
टोटल सीट्स- 360
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 300 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 7 जुलाई तक
(यहां सिर्फ वहीं स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके 12वीं में मिनिमम 50 परसेंट मार्क्स हैं.)
सरस्वती विद्या मंदिर पीजी कॉलेज
बीएससी सब्जेक्ट्स- केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी
टोटल सीट्स- 280
बीकॉम
टोटल सीट्स- 240
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 30 जून
महात्मा गांधी पीजी कॉलेज
बीएससी सब्जेक्ट्स- मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, फिजिकल एजुकेशन, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, कम्प्यूटर एप्लीकेशन
टोटल सीट्स- 1040
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 300 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 30 जून
चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज
बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, एशिएंट हिस्ट्री, संस्कृत, इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, एजुकेशन, ललित कला, होम साइंस, सोश्योलॉजी, संगीत, कम्प्यूटर एप्लीकेशन
टोटल सीट्स- 500
एप्लीकेशन फॉर्म रेट- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 15 जून
महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज


बीए सब्जेक्ट्स- हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश, एशिएंट हिस्ट्री, जियोग्राफी, सोश्योलॉजी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, हिस्ट्री, डिफेंस स्टडीज
टोटल सीट्स- 860
बीएससी सब्जेक्ट्स- मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलोजी, बॉटनी, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टैटिस्टिक्स
टोटल सीट्स- 660
बीकॉम
टोटल सीट्स- 280
एप्लीकेशन फॉर्म रेट (ऑनलाइन) - 150 रूपए
एप्लीकेशन फॉर्म रेट (ऑफलाइन)- 200 रुपए
फॉर्म मिलने की लास्ट डेट- 5 जुलाई

Posted By: Inextlive