GORAKHPUR : हर खिलाड़ी में टैलेंट होता है बस जरूरत होती है उसे सही कोचिंग देकर निखारने की. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिटी के वेटलिफ्टिंग के खिलाडिय़ों ने. कई साल बाद कैंप मिलते ही कोच की देखरेख में प्रैक्टिस स्टार्ट हुई तो मेडल भी मिल ही गया. बरेली में हुई स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोरखपुराइट्स ने चार मेडल जीते.


आलोक ने जीता गोल्डबरेली में 14 और 15 दिसंबर को यूपी पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित किया गया था। जिसमें गोरखपुर समेत यूपी के सभी रीजन की टीम ने पार्टिसिपेट किया था। गोरखपुर कई साल बाद कोच प्रवीण कुमार की देखरेख में पार्टिसिपेट करने गए थे। प्रवीण ने बताया कि कॉम्पटीशन में सिटी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। 91 केजी वेट उठा कर आलोक तिवारी ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 58 केजी से विश्वप्रताप यादव को ब्रांज मेडल, 56 केजी वेट से रघुराज प्रताप सिंह को सिल्वर मेडल और 58 केजी वेट से दीपक कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। खिलाडिय़ों की इस परफॉर्मेंस पर दिलीप कुमार, नफीस अहमद, विनोद यादव, बिïट्टू पासवान, सीमा विश्वकर्मा, सुजीत कुमार ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive