अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में गुरुवार को अल्ट्रासाउंड ठप रहा. एम्स में अल्ट्रासाउंड की जांच पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पीपीपी के जरिए हिंद लैब करता है. बताया जाता है कि हिंद लैब के रेडियोलॉजिस्ट के बीमार होने की वजह से मुश्किल पैदा हुई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके कारण अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंचे करीब 45 मरीजों को चार घंटे इंतजार के बाद बैरंग लौटना पड़ा। मरीजों के साथ तीमारदार भी मौजूद रहे। सुबह 8 बजे बुलाए मरीजहिंद लैब की तरफ से मरीजों को सुबह 8 बजे बुला लिया गया था। ज्यादातर मरीज खाली पेट रहे। दोपहर करीब 12 बजे मरीजों को डॉक्टर के नहीं उपलब्ध होने की सूचना दी गई। चार घंटे इंतजार के बाद मरीज बैरंग लौट गए। इसके बारे में जानकारी हिंद लैब के प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि जांच करने वाले रेडियोलॉजिस्ट बीमार हैं। इस वजह से जांच नहीं हो सकी। दोबारा दिया जाएगा मौका
उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच के लिए करीब 15 दिन की वेटिंग चल रही है। रेडियोलॉजिस्ट के ठीक होने के बाद अतिरिक्त कार्य किया जाएगा। सामान्य वेटिंग लिस्ट के साथ ही छूटे हुए मरीजों को भी जांच के लिए बुलाया जाएगा। अगले दो से तीन दिन में बैकलॉग पूरा कर लिया जाएगा। यह सूचना कम से कम एक दिन पहले दी जाएगी। जिससे मरीज निर्धारित समय पर आ सके।

Posted By: Inextlive