पैसेंजर्स प्लीज नोट... अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन शुरू हो रहा है. अभी फ्लाइट का फेयर नार्मल है. टूर प्लानर की मानें तो अगस्त लास्ट तक दिल्ली का फेयर अभी नार्मल ही शो कर रहा है. जबकि मुंबई का फेयर नार्मल से बढऩे लगा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जो सितंबर से नार्मल फेयर से तीन गुना तक बढऩे की उम्मीद है। ऐसे में अभी एयर टिकट बुक कराने वालों को दशहरा, दिवाली में घर आना सस्ता पड़ेगा। जबकि लेट करने वाले पैसेंजर्स को वापसी महंगी पड़ेगी। फिलहाल टूर प्लानर के पास अभी फेस्टिवल सीजन में आने और जाने वालों की क्वेरी कम ही आ रही हैं। सिंतबर में आसमान पर होगा फेयर
टूर प्लानर ने बताया कि इस बार दशहरा अक्टूबर में है और दिवाली नवंबर में है। इन दोनों ही पर्व में लोग अपने घर आते हैं। खास तौर से मुंबई और दिल्ली से काफी लोग घर वापसी करते हैं। जैसा कि अक्टूबर लास्ट में दशहरा पड़ रहा है। इसलिए सितंबर में एयर टिकट बुक कराने की होड़ मचेगी। उस समय फेयर कई गुना हाई हो जाएगा। टूर प्लानर ने यह भी बताया कि 10 अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन शुरू होता है जो 15 जनवरी तक चलता है। इस बीच में हवाई फेयर भी आसमान ही रहता है। एलाइंस एयर ने बंद की कोलकाता की फ्लाइट


बता दें, कोलकाता के लिए इंडिगो की एक फ्लाइट रेगुलर है। वहीं, सप्ताह में दो दिन एलाइंस एयर की फ्लाइट भी कोलकाता के लिए उड़ान भरती थी। जिसे एयरलाइंस ने बंद कर दिया है, लेकिन लखनऊ की उड़ान जारी रहेगी। एलाइंस एयर की फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट से 2:15 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी। 3:15 बजे लखनऊ पहुंचकर वहां से यही फ्लाइट 3:40 बजे गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगी। 4:45 बजे गोरखपुर पहुंचकर यहां से पैसेंजर्स लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगी। अगस्त में फेयरगोरखपुर से दिल्ली का फेयर - 3500-5500 तकगोरखपुर से मुंबई का फेयर- 4800-10,000 तकदिल्ली का फेयर तो अभी नार्मल चल रहा है, लेकिन मुंबई के फेयर में उछाल देखने को मिल रहा है। फेस्टिवल सीजन में फेयर कई गुना बढऩे वाला है। अहमद माज, डायरेक्टर, रॉयल टूर ट्रैवलफ्लाइट का टिकट पहले बुक कराने वालों को फायदा रहता है। दिवाली और दशहरा में हर साल यहां सबसे अधिक मुंबई और दिल्ली से आते हैं।शिव मिश्रा, टूर प्लानर, होपफनटिकट की क्वेरी तो लोगों ने शुरू कर दी है। कुछ लोग बुकिंग भी करा रहे हैं। अभी बुकिंग कराने वालों को आना-जाना दोनों ही सस्ता पड़ रहा है। निर्माण राय, डायरेक्टर, सिग्नेचर

Posted By: Inextlive