सिटी के गोलघर स्थिति मल्टीलेवल पार्किंग को छोड़ कर अन्य स्थानों पर बने स्टैंड सभी अवैध रूप से चल रहे हैं. यह हम नहीं नगर निगम की अफसरों का कहना है. वहीं ट्रैफिक अधिकारियों का कहना है कि शहर में टैक्सी स्टैंड बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है. इस तरफ की कोई भी लिस्ट हमारे विभाग की ओर से नहीं जारी की जाती है और न ही रिकॉर्ड में हैं. नगर निगम से ही जरूरत पडऩे पर स्टैंड की लिस्ट मांगी जाती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी में जहां अवैध स्टैंड के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वाहनों का कहां खड़ा किया जाए। इसके लिए नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि गोलघर में मल्टीलेवल पार्किंग को छोड़ कर कहीं भी स्टैंड की उचित व्यवस्था नहीं है। विभिन्न एरिया में अवैध स्टैंड चल रहे हैं। जबकि शासन की ओर से अवैध संचालन को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है। ऑटो चालकों का कहना है कि आखिर हम लोग जाएं कहां। संबंधित विभाग की ओर से ऑटो खड़ा करने के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं हैं और नहीं तो उल्टे चालान की कार्रवाई की जा रही है। यदि यहीं हाल रहा तो रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे।25 डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई


एसपी ट्रैफिक व आरटीओ अफसरों के नेतृत्व में शासन के निर्देश पर अवैध टैक्सी व बस स्टैंड पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। संयुक्त टीम की ओर से बुधवार को अवैध ऑटो, बस और अवैध जीप स्टैंड पर पहुंचकर करीब 25 डग्गामार वाहनों के खिलाफ एमबी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन, टीआई मनोज कुमार, पीटीओ परविहन ट्रैफिक, निरीक्षक विनोद कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

अवैध टैक्सी स्टैंड के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऑटो और बस का चालान काटा जा रहा है। यदि कोई भी सड़क पर ऑटो खड़ी कर सवारी भरते पाया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक स्कूली बसों में मानक पूरा करने का आग्रह एसटी ट्रैफिक एमपी सिंह और आरटीओ अनीता सिंह के नेतृत्व में एसडीएम सदर ने शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंच कर स्कूली बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल से बातचीत की। उन्होंने स्कूल बसों के मानक के अनुरूप संचालन के संबंध में जागरुक किया। बस ड्राइवर्स को सुरक्षित बस चलाने के बारे में प्रचार-प्रसार कराया गया।

Posted By: Inextlive