जनता की बेहतर सुविधा के लिए शहर में न्यूनतम किराए पर एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन अरातक तत्व साजिश के तहत आये दिन बसों पर पथराव किया जा रहा है जिससे बसों के शीशे टूट जा रहे हैं. यदि यही हाल रहा तो कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. इस संबंध में इलेक्ट्रिक बस डिपो महेसरा के डिपो मैनेजर ने एसपी ट्रैफिक को पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया है. इसके बावजूद भी अराजक तत्वों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वह बेखौफ होकर बसों का निशाना बना रहे हैं. इसकी वजह से पैसेंजर्स को भी परेशानी होती है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गौरतलब है कि शहर के विभिन्न रूटों पर अभी 15 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जिससे कम किराए में लोगों को अच्छी सुविधा मिल रही है। अभी हाल में पर्यटन के लिए दो इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी है। इतना ही नहीं अन्य रूटों पर बसों को संचालित करने के लिए 10 और एसी इलेक्ट्रिक बसें मंगाई गई हैं। हालांकि महेसरा डिपो के बेड़े में कुल 27 बसें हो चुकी है। 12 बसें फिलहाल महेसरा डिपो में खड़ी की गई हैं। वह संचालित होने का इंतजार कर रही है। शहर में संचालित हो रही एसी इलेक्ट्रिक बसों में अराजक तत्वों की ओर से इन बसों को निशाना बनाया जा रहा है। ताकि शहर में एसी इलेक्ट्रिक बसों का सुचारू रूप से संचालन न हो सके। धर्मशाला बाजार ड्राइवर्स और कंडक्टर से अभद्रता
मिली जानकारी के अनुसार धर्मशाला बाजार में ऑटो ड्राइवर्स द्वारा बस के आगे पीछे लगा दिया जा रहा है। ऑटो हटाने के लिए कहने पर वह मारपीट पर अमादा हो जाते हैं। साथ ही इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर्स और कंडक्टर्स के साथ अभद्रता करते हुए अशब्द भाषा का प्रयोग भी करते हैं। जिससे एक तरफ ड्राइवर और कंडक्टर रोज अपमानित हो रहे हैं। दूसरी तरफ लगातार बसों का शीशा तोड़े जाने से इलेक्ट्रिक बसें खड़ी हो जा रही है, जिससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से एसपी ट्रैफिक से अनुरोध किया है कि अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाए ताकि एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुचारू रूप से कराया जा सके। ये घटनाएं 22 जून 2022 समय 2 बजे दोपहर में मुगलहा पेट्रोल पंप के पास एसी इलेक्ट्रिक बस का साइड का शीशा तोड़ा गया।-23 जून 2022 समय 7 बजे सायं नंदानगर क्रासिंग के पास एसी इलेक्ट्रिक बस का साइड का शीशा तोड़ा गया।-24 जून 2022 को प्रात: 10 बजे नंदानगर क्रासिंग के पास ही एसी इलेक्ट्रिक बस का शीशा तोड़ा गया। अराजक तत्वों की ओर से आये दिन एसी इलेक्ट्रिक बस के संचालन में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। साथ ही बसों का शीशा तोड़ा जा रहा है। जिससे राजस्व की क्षति हो रही है। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। केके मिश्रा, डिपो मैनेजर

Posted By: Inextlive