GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप को लेकर स्टूडेंट्स का क्रमिक धरना थर्सडे को भी जारी रहा. यूनिवर्सिटी की एडी बिल्डिंग पर चल रहे धरने का नेतृत्व करते हुए साधु शरण पटेल ने कहा कि इस बार स्टूडेंट्स का यह धरना कोरे आश्वासनों पर नहीं खत्म होगा बल्कि जब तक इसका सॉल्युशन नहीं मिलता तबतक यह धरना जारी रहेगा.


स्टूडेंट्स लीडर हितेश सिंह ने कहा कि अगर शांतिपूर्ण तरीके से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्टे्रशन ने स्टूडेंट्स की न सुनी तो स्टूडेंट्स को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की होगी। पूर्व वीसी प्रो। प्रतिमा अस्थाना के निधन पर उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे स्टूडेंट्स डीएम ऑफिस पहुंचे और डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने सदर सांसद योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर प्रॉब्लम को सॉल्व कराने की बात कही। इस दौरान अमर सिंह पासवान, श्याम मिलन, आदित्य, राधेश्याम, नागेंद्र आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive